img-fluid

चीफ सिलेक्टर के हाथ में कप्‍तान रोहित के संन्‍यास का फैसला, BCCI सचिव करेंगे BGT की समीक्षा

January 08, 2025

नई दिल्‍ली । टीम इंडिया(Team India) ने हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(Border-Gavaskar Trophy) में 3-1 से करारी शिकस्त(a crushing defeat) झेली है। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद इस सीरीज को जीतने में सफलता हासिल की। भारत के बल्लेबाज खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे। आर अश्विन ने तो बीच सीरीज में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं, सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखा। ऐसे में उनके रिटायरमेंट की चर्चा शुरू हो गई, जो अभी तक जारी है और बीसीसीआई इस पर फैसला ले भी सकती है।


भले ही रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच के बीच ये कहा हो कि वे अभी फिनिश नहीं हुए हैं और टेस्ट क्रिकेट छोड़कर नहीं जा रहे, लेकिन बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर और अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया रोहित पर कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया इंडिया टीम मैनेजमेंट और चीफ सिलेक्टर के साथ एक मीटिंग कर सकते हैं, जिसमें बीजीटी की परफॉर्मेंस का रिव्यू किया जाएगा।

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के भविष्य पर भी चर्चा होगी। वे उस इंटरव्यू पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसमें 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा था कि वह कहीं नहीं जा रहे। रोहित शर्मा के भविष्य पर अंतिम फैसला केवल अजीत आगरकर पर निर्भर करता है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि रोहित शर्मा ने WTC 2025 फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने का एक आखिरी मौका पाने के लिए खुद को अंतिम टेस्ट से बाहर कर लिया था। हालांकि, भारतीय टीम सिडनी में हार गई और टीम के फाइनल में जाने के सारे रास्ते बंद हो गए थे।

बीसीसीआई अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, “रोहित इस बात का इंतजार कर रहे थे कि क्या भारत WTC फाइनल में जगह बना पाएगा। अब, यह वास्तव में उन पर निर्भर करता है कि वे एक स्थान के लिए संघर्ष जारी रखते हैं या नहीं, लेकिन इसका फैसला अजीत आगरकर और उनकी चयन समिति को करना होगा।” टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड से है, जो जून के आखिर में शुरू होगी। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली कैसे लय हासिल करेंगे, ये भी सवाल है, क्योंकि रेड बॉल गेम भारत का है ही नहीं।

Share:

पुष्पा 2 की तरह गेम चेंजर के इवेंट के बाद दुर्घटना में एक की मौत, रामचरण बोले..

Wed Jan 8 , 2025
मुंबई।  “गेम चेंजर” (Game changer) के प्री-रिलीज़ इवेंट का आयोजन 4 जनवरी को राजमहेंद्रववरम में हुआ, जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Deputy Chief Minister Pawan Kalyan) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. यहां दुख की बात यह है कि दो फैंस जो काकीनाडा जिले के गैगोलुपाड़ू के निवासी थे, इवेंट से घर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved