नई दिल्ली । बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप से अचानक से गायब हो गया है। BGMI के स्टोर से गायब होने से गेम प्लेयर परेशान हो गए हैं और ट्विटर BGMI हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि 2020 में पबजी (pubg) को बैन किए जाने के बाद BGMI को पबजी के नए अवतार के रूप में लॉन्च किया गया है।
BGMI को स्टोर से हटाने के लिए कोई चेतावनी भी नहीं दी गई थी। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया(Battlegrounds Mobile India) के प्ले-स्टोर से हटाए जाने को लेकर Google ने बयान जारी किया है। गूगल ने कहा है कि सरकार के आदेश के बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को उसने अपने एप स्टोर से हटाया है। कई लोगों का यह भी कहना है कि हाल ही में गेम को लेकर हुईं कुछ घटनाओं के कारण एप को बैन किया गया है।
Really comes as a shocker because the Growth of Esports in India has been tremendous.
All will come down to a stop if something happens to BGMI(Top esports game in India)
Trust will be broken.
People who HOPED, will remain hopeless.
I hope you look into the matter @GoI_MeitY— MortaL (@MortalxS8ul) July 28, 2022
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार Google के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को हटाना एक सरकारी आदेश का पालन करना था, हालांकि एप को हटाने का निर्देश क्यों दिया गया। इस संबंध में फिलहाल विस्तार से जानकारी उपलब्ध नहीं है।
गौरतलब है कि इस गेम को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टोन ने भारत में बीजीएमआई की लॉन्चिंग से पहले चाइनीज कंपनी से अपना संबंध भी तोड़ लिया था और कहा था कि भारतीय यूजर्स का डाटा भारत में ही स्टोर होगा और यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कंपनी ने भारत में इस गेम के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है। इसके यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved