• img-fluid

    भारतीय बाजार में फिर उपलब्‍ध हुआ BGMI गेम, भारत में इस वजह से किया गया था बैन

  • May 29, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भारतीय बाजार में अब उपलब्ध हो गया है। BGMI का इंतजार भारतीय फैन लंबे समय से कर रहे थे। BGMI को पिछले साल सिक्योरिटी के कारण भारत में बैन कर दिया गया था। BGMI की वापसी भारतीय बाजार में पिछले सप्ताह ही हो गई है लेकिन आज यानी 29 मई से इसका सर्वर लाइव हो गया है यानी आप गूगल प्ले-स्टोर से गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं, हालांकि अभी तक सर्वर की दिक्कत आ रही है, लेकिन हम आपको एक ट्रिक बताएंगे जिससे आप BGMI को आज आराम से खेल सकेंगे।


    मोबाइल पर इस ट्रिक से खेलें BGMI
    सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें।
    इस बाद फोन का इंटरनेट बंद करें।
    अब गेम को स्टार्ट करें।
    इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा।
    अब इंटरनेट को ऑन करें।
    अब सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगिन करें।

    इसके बाद सर्वर काम करने लगेगा। यदि आप इंटरनेट बंद किए बिना गेम को खेलने की कोशिश करेंगे तो नहीं खेल पाएंगे। सर्वस कनेक्ट नहीं होगा।

    गेम को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने कहा है कि क्राफ्टोन को यह सुनिश्ति करना होगा कि भारत सरकार के नियमों का उल्लंघन ना हो। BGMI की वापसी के साथ गेम में कई सारे बदलाव भी नजर आएंगे। गेम के साथ समय सीमा होगी कि एक यूजर गेम को कितने घंटे तक गेम खेलेगा। गेम में ब्लड के रंग को भी ग्रीन या ब्लू कलर में बदला जाएगा।

    Share:

    10 गांवों के आदिवासी किसानों का मेगा टेक्सटाइल के विरोध में धरना

    Mon May 29 , 2023
    मामला 1563 एकड़ पर घोषित पीएम मित्र पार्क का, एक हजार से अधिक परिवारों को बेघर करने का विरोध इंदौर। अभी पिछले दिनों ही केन्द्र सरकार (Central Govt.) ने पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की सौगात मध्यप्रदेश (MP) को दी, जिसका मुख्यमंत्री (CM Shvraj) ने भूमिपूजन भी कर दिया। धार जिले के भैंसोला में चिह्नित की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved