• img-fluid

    गर्लफ्रेंड को भीख मांगने के लिए मजबूर करता था BF, कमाई कम हुई तो घोंपा पेंचकस

  • October 08, 2021

    डेस्क: प्यार में धोखेबाज़ी (Cheating in Love) और बेवफाई के किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन कोई अपनी गर्लफ्रेंड से भीख (Boyfriend Forced Girlfriend to beg) मंगवाए, शायद ऐसा आपने पहले नहीं सुना होगा. पीटर्सबर्ग के रहने वाले 21 साल के काइल हेल्म (Kyle Helm) ने अपनी 22 साल की गर्लफ्रेंड निकोल (Nicole Clarges) से न सिर्फ भीख मंगवाई, बल्कि उसके साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार भी किया.

    रिश्तों में मारपीट और दुर्व्यवहार का इससे बुरा उदाहरण आपने नहीं देखा होगा. 21 साल के काइल हेल्म ने निकोल से रिलेशनशिप में आने के बाद से ही उससे गुलामों जैसा बर्ताव किया. गनीमत ये रही कि एक दिन किसी शख्स ने निकोल के शरीर पर घाव देखकर पुलिस बुलाई और काइल हेल्म को गिरफ्तार किया जा सका. कोर्ट ने काइल को उसके जुर्म के लिए 4 साल की सज़ा सुनाई है.

    ब्वॉयफ्रेंड मंगवाता था गर्लफ्रेंड से भीख
    सितंबर 2016 में हेल्म से निकोल की मुलाकात एक हॉस्टल में हुई. तब निकोल 17 साल की थीं. उसके ब्वॉयफ्रेंड को उन दिनों से ही नशे की लत थी और एक दिन उसने निकोल के मुंह पर पंच जड़ दिया. हालांकि माफी मांगने के बाद निकोल ने हेल्म से रिश्ते सामान्य कर लिए. घटना के कुछ ही हफ्ते बाद हेल्म ने उसे हॉस्टल से निकाल दिया.


    निकोल का कहना है कि हेल्म उसकी सभी हरकतों पर नज़र रखता है. उसे सिर्फ इनकमिंग वाला एक फोन दे रखा था और निकोल को किसी भी अजनबी से बात करने की इज़ाजत नहीं थी. एक दिन हेल्म की मुलाकात एक बेघर शख्स से हुई. हेल्म ने उसे भीख मांगने से होने वाली कमाई के बारे में पूछा और अगले दिन से अपनी गर्लफ्रेंड को इसी काम पर लगा दिया.

    कम कमाई होने पर घोंपा पेंचकस
    पीटरबरो टाउन सेंटर पर रोज़ भीख मांगने से होने वाली कमाई हेल्म अपने पास रख लेता था. निकोल को सिर्फ 10 पाउंड खर्चे के लिए मिलता था. जब तक वो भीख मांगती थी, तब तक खुद हेल्म घंटों सड़क पर खड़े होकर निकोल पर नज़र रखता था. एक दिन जब उसकी कमाई 20 पाउंड से कम हुई तो ब्वॉयफ्रेंड ने निकोल पर पेंचकस से वार कर दिया.

    जब उसकी पीठ पर किया गया वार असफल रहा, तो हेल्म ने निकोल के घुटने पर दो-तीन जगह पेंचकस घोंपा. इतना ही नहीं उसके सिर पर भी कांच की बोतल फोड़ दी. इस हालत में भी वो भीख मांगने गई थी. आखिरकार जब किसी शख्स की मदद से उसने हेल्म की पुलिस में शिकायत की, तब उसे दलदल से आज़ादी मिल सकी.

    Share:

    अस्पताल में बेटे को जन्म दे रही थी प्रेमिका, मां और बॉयफ्रेंड बना रहे थे संबंध

    Fri Oct 8 , 2021
    डेस्क: किसी भी कपल के बीच रिश्ते (Relationship) तब तक ही चल पाते हैं जब तक दोनों के बीच भरोसा और एक दूसरे के प्रति निष्ठा (Loyalty) बनी रहे. जिस दिन ये दोनों चीजें रिश्ते से गायब होती हैं, उस दिन सब कुछ बरबाद हो जाता है. इंग्लैंड (England) की एक 21 साल की महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved