हैदराबाद। चीन में कोरोना (Corona in China) का नया वेरिएंट बीएफ-7 व्यापक स्तर पर अपना असर दिखा रहा है। इसके चलते चीन में कोरोना संक्रमितों (corona infected) का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, वहीं भारतवासी भी चिंतित हैं, लेकिन राहत भरी खबर ये है कि सीएसआईआर- सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मालिक्यूलर बॉयोलाजी (CCMB) के प्रमुख ने दावा किया है कि भारत में कोरोना वायरस के बीएफ-7 वैरिएंट का ज्यादा असर दिखाई नहीं देगा, जितना कि वर्तमान में चीन में दिख रहा है, क्योंकि भारतीयों में पहले ही ‘हर्ड इम्युनिटी’ (‘Herd immunity’) विकसित हो चुकी है।
सतर्कता बरतना जरूरी
सीसीएमबी के निदेशक विनय के नंदीकूरी ने कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमेशा एक चिंता बनी रहती है कि इन सभी स्वरूपों में प्रतिरोधक प्रणाली से बचने की क्षमता होती है और वायरस उन लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं, जिन्हें टीका (Vaccination) लग चुका है और यहां तक कि जो ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित हो चुके हैं। इसलिए सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मास्क का इस्तेमाल करें और निर्धारित शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन करें।
भारतीयों में विकसित हो चुकी है हर्ड इम्युनिटी
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्वरूप का संक्रमण उतना गंभीर नहीं है, जितना कि वायरस के डेल्टा स्वरूप (delta pattern) के संक्रमण से हुआ करता था। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमारे पास एक हद तक ‘हर्ड इम्युनिटी’ है। वास्तव में हमारी प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ी है, क्योंकि हम अन्य वायरस के संपर्क में हैं। अधिकारी ने कहा कि चीन द्वारा अपनाई जाने वाली ‘‘शून्य कोविड नीति’’ देश में संक्रमण के तेजी से फैलने के मुख्य कारणों में से एक है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की कम दर ने भी वहां संक्रमण की गंभीरता को और बढ़ा दिया।
भारत में टीकाकरण की दर ज्यादा
सीसीएमबी के निदेशक ने कहा कि भारत ने डेल्टा लहर देखी है, जो काफी गंभीर थी। हमने टीकाकरण किया और फिर ओमिक्रोन लहर आई और हमने एहतियाती खुराक लगाना जारी रखा। हम कई मायनों में अलग हैं। चीन में जो हो रहा है, वह भारत में नहीं हो सकता है। नंदीकूरी ने कहा कि भारत में टीकाकरण की दर ज्यादा है। बड़े पैमाने पर बुजुर्ग और अतिसंवेदनशील आबादी को एहतियाती खुराक भी दी गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि, इससे यह दावा नहीं किया जा सकता कि भारत में संक्रमण की कोई लहर नहीं आ सकती, लेकिन अभी ऐसा नहीं लगता है कि संक्रमण की कोई लहर तुरंत आ रही है।
कोरोना संक्रमण के 227 नए मामले
पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 227 नए मामले सामने आए हैं। 198 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 3,424 हो गई है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि भारत में कोरोना वायरस के बीएफ.7 स्वरूप के चार मामले सामने आ चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved