चार पहिया वाहनों पर नहीं है कोई रोकटोक, रोज सैकड़ों वाहन आ रहे इंदौर
इन्दौर। शहर में कोरोना (Corona) तेजी से पैर पसार रहा है, लेकिन इसकी रोकथाम को लेकर अभी तक मैदानी कार्रवाई नहीं देखी जा रही है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में तेजी से कोरोना फैल रहा है। वहां से प्रतिदिन बेरोकटोक सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन इंदौर आ रहे हैं। इनमें कई संदिग्ध भी होते हैं, जिनके संपर्क में आने से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है।
कोरोना की चौथी लहर में जिस लक्षण के मरीज नजर आ रहे हैं, उनमें सर्दी-खांसी (cold-cough) के बजाय सीधे फेफड़ों में संक्रमण फैल रहा है। इंदौर में बीते दिनों ऐसे मामले आए हैं और स्वास्थ्य विभाग इनकी जांच में जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि कोरोना कहीं नए लक्षणों के साथ तो नहीं फैल रहा है। दूसरी ओर महाराष्ट्र में जिस तरह से प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण बड़ी संख्या में फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। चंूकि इंदौर सीधे एबी रोड के माध्यम से महाराष्ट्र की बॉर्डर सेंधवा से जुड़ा है और इंदौर (Indore) से मुंबई (Mumbai) तथा अन्य शहरों के बीच प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है, ऐसे में कोरोना संदिग्धों के प्रदेश में प्रवेश से इनकार नहीं किया जा सकता। बॉर्डर पर भी छोटे चार पहिया वाहनों में सवार लोगों की किसी प्रकार की जांच नहीं होने से भी ये लोग सीधे प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं। पिछले दिनों क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में शहर में मास्क पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया था, लेकिन अभी तक शहर में किसी प्रकार का कोई अभियान भी नजर नहीं आ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved