बैतूल। जिले के मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुनावा के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो युवक घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।
मुलताई थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम दुनावा निवासी 43 वर्षीय सुदामा कौशिक और 28 वर्षीय बंटी देशमुख शनिवार को बाइक से कहीं जाने के लिए अपने गांव से निकले थे, तभी मुलताई- छिंदवाड़ा राजमार्ग पर एक ढाबे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार भी सडक़ से नीचे उतरकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार सवार युवक भी घायल हुए हैं। दोनों को मुलताई के अस्पातल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने कार को जब्त किया है और मामले की जांच जारी है।