• img-fluid

    सड़क हादसे में बैतूल के सबइंस्पेक्टर की मौत, एक एएसआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल

  • September 21, 2021

    बैतूल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बड़चिचोली (Badchicholi on Bhopal-Nagpur National Highway) के पास हुए एक वाहन दुर्घटना में बैतूल (Betul) के सबइंस्पेक्टर की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में बैठे एक एएसआई (ASI) और दो आरक्षक की हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर (Nagpur) रेफर किया गया है। जबकि वाहन में बैठे दो चोरी के आरोपियों को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है। बैतूल पुलिस टीम चोरी के दो आरोपियों को रायपुर (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार कर लौट रही थी तभी सोमवार-मंगलवार की रात्रि करीब ढाई बजे यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए और कटर मशीन की मदद से एसआई के शव को बाहर निकाला गया।
    दो दिन से टीम रायपुर में थी
    बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि बैतूल जिले के पाढऱ पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव 4 सदस्यीय टीम एएसआई दिलीप तांडेकर, सिपाही नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक के साथ चोरी के मामले में विवेचना करने रायपुर छत्तीसगढ़ गए थे। 2 दिन से टीम रायपुर में थी। वहां से दो आरोपी को हिरासत में लेकर बैतूल आ रहे रहे थे। चौकी प्रभारी ड्राइवर के बगल में बैठे थे। एएसआई और आरक्षक बीच की सीट पर और आरोपी गाड़ी में सबसे पीछे बैठे थे। हादसे में चौकी प्रभारी की मौत हो गई। एएसआई, दो आरक्षक घायल हुए है। आरोपी दोनों सुरक्षित है। दोनों पुलिस हिरासत में है। गाड़ी का ड्राइवर भाग गया है जिसकी तलाश जारी है।
    मौके पर पहुंचे बैतूल एसडीओपी
    बैतूल एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में नागपुर-अब्दुल्लागंज नेशनल हाईवे पर सोमवार रात 2.30 बजे पुलिसकर्मियों से भरी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बैतूल के पाढऱ चौकी प्रभारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक एएसआई, दो कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागपुर रेफर किया है। पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। दोनों आरोपी पीछे बैठे थे, इसलिए उन्हें चोट नहीं आई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।



    कटर मशीन की मदद से निकाला शव
    एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि खड़े ट्रक में घुसी कार का एक्सीडेंट इतना अधिक खतरनाक था कि पाढऱ पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार में ही फंस गए थे। श्री यादव का शव कटर मशीन की मदद से निकाला गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को बैतूल लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    चोरी के आरोपियों को पकडऩे रायपुर गई थी टीम
    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैतूल में हुई चोरी के आरोपियों को पकडऩे के लिए रायपुर (छत्तीसगढ़) टीम भेजी गई थी। इस टीम में पाढऱ पुलिस चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव, एएसआई दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक शामिल थे। यह टीम चोरी के दो आरोपियों को पकडऩे रायपुर गई हुई थी।  सोमवार की दरमियानी रात को कार से लौट रहे थे। तभी रात करीब 2.30 बजे रास्ते में छिंदवाड़ा में पांढुर्ना के बड़ चिचोली में खड़े ट्रक में कार जा घुसी। इसमें चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एएसआई दिलीप तांडेकर, सिपाही नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
    पुलिस महकमे में शोक व्याप्त
    काबिल पुलिस इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव की सड़क हादसे में मौत हो जाने और एक एएसआई सहित दो पुलिस आरक्षकों के घायल हो जाने से पुलिस महकमे में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए थे। अफसरों ने शव क्षतिग्रस्त कार से निकलवाकर छिंदवाड़ा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जहां से शव बैतूल लाया गया है जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    Share:

    उज्‍जैन आयुक्त ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

    Tue Sep 21 , 2021
    उज्जैन: नगर निगम आयुक्त (municipal commissioner) द्वारा मंगलवार को सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालयों (public and accessible toilets) की सफाई का निरीक्षण करते हुए कार्यरत अटेंडर को नियमित सफाई एवं पानी की पूर्ति रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सफाई मेट से वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved