बैतूल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बड़चिचोली (Badchicholi on Bhopal-Nagpur National Highway) के पास हुए एक वाहन दुर्घटना में बैतूल (Betul) के सबइंस्पेक्टर की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में बैठे एक एएसआई (ASI) और दो आरक्षक की हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर (Nagpur) रेफर किया गया है। जबकि वाहन में बैठे दो चोरी के आरोपियों को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है। बैतूल पुलिस टीम चोरी के दो आरोपियों को रायपुर (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार कर लौट रही थी तभी सोमवार-मंगलवार की रात्रि करीब ढाई बजे यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए और कटर मशीन की मदद से एसआई के शव को बाहर निकाला गया।
दो दिन से टीम रायपुर में थी
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि बैतूल जिले के पाढऱ पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव 4 सदस्यीय टीम एएसआई दिलीप तांडेकर, सिपाही नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक के साथ चोरी के मामले में विवेचना करने रायपुर छत्तीसगढ़ गए थे। 2 दिन से टीम रायपुर में थी। वहां से दो आरोपी को हिरासत में लेकर बैतूल आ रहे रहे थे। चौकी प्रभारी ड्राइवर के बगल में बैठे थे। एएसआई और आरक्षक बीच की सीट पर और आरोपी गाड़ी में सबसे पीछे बैठे थे। हादसे में चौकी प्रभारी की मौत हो गई। एएसआई, दो आरक्षक घायल हुए है। आरोपी दोनों सुरक्षित है। दोनों पुलिस हिरासत में है। गाड़ी का ड्राइवर भाग गया है जिसकी तलाश जारी है।
मौके पर पहुंचे बैतूल एसडीओपी
बैतूल एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में नागपुर-अब्दुल्लागंज नेशनल हाईवे पर सोमवार रात 2.30 बजे पुलिसकर्मियों से भरी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बैतूल के पाढऱ चौकी प्रभारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक एएसआई, दो कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागपुर रेफर किया है। पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। दोनों आरोपी पीछे बैठे थे, इसलिए उन्हें चोट नहीं आई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved