बैतूल (Betul)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में गर्ल्स हॉस्टल (girls hostel) के टॉयलेट में खतरनाक कोबरा (Dangerous cobra) बैठा मिला. जिसे सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ (Rescue and leave forest.) दिया. घटना बैतूल के चिचोली की है. कोबरा ओवरफ्लो पाइप से टैंक में होते हुए टॉयलेट सीट तक पहुंच गया था. जब एक महिला टीचर टॉयलेट गई और वापस निकली तो आते समय सीट के अंदर से अजीब आवाज आई. उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो सीट के अंदर एक कोबरा बैठा हुआ था. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी स्कूल स्टाफ और बच्चों को दी।
बैतूल से चिचोली पहुंचे सर्प मित्र ने सांप का रेस्क्यू शुरू किया. मौके पर सांप को ढूंढना शुरू किया तो वह सीट के अंदर छिपा मिला. कोबरा की मोटाई ज्यादा होने के कारण वह टॉयलेट सीट के मुर्गे से बाहर नहीं आ पा रहा था. सर्प मित्र ने टॉयलेट के बाहर जाकर जब सीट और टैंक के बीच के पाइप को तोड़ा और अंदर एक लकड़ी डाली तो कोबरा बाहर निकल आया. जिसे तत्काल पकड़कर कैद कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि यह कोबरा नाली से ओवरफ्लो पाइप से होकर टैंक और फिर टैंक से सीट तक पहुंच गया था. अगर यह सीट से बाहर आ जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved