• img-fluid

    Betul: दलित युवक से शादी करने पर पिता ने बेटी को लगवाई नर्मदा में डुबकी, बाल काटे, झूठन भी खिलाया

  • November 01, 2021

    बैतूल। बैतूल (Betul) में दलित युवक से शादी करने पर पिता ने बेटी का नर्मदा में स्नान कराकर शुद्धिकरण (Purification by bathing in Narmada) कराया। उसके बाल काटे और झूठन खिलाया। इतना ही नहीं अब पिता और पूरा परिवार को लड़की को ऑनर किलिंग का डर भी दिखा रहे हैं। लड़की ने पति के साथ थाने जाकर पुलिस से सुरक्षा मांगी है। मामला जिले के चोपाना थाना इलाके का है। लड़की ने महिला सेल की प्रभारी DSP पल्लवी गौर से भी मिलने की कोशशि की है।


    पुलिस ने बताया कि लड़की की उम्र 24 और पति की उम्र 27 साल है. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे बैतूल के टिकारी में रहने वाले दलित युवक से कुछ दिनों पहले उसे प्यार हो गया था। उसके बाद पिछले साल 11 मार्च को दोनों ने आर्य समाज तरीके से शादी कर ली। विवाह होने के बाद परिवार ने पुलिस से दबाव डलवाया और लड़की को ससुराल से वापस बुला लिया। घर आने के बाद पिता ने बेटी को पढ़ाई के लिए राजगढ़ भेज दिया। वह राजगढ़ में हॉस्टल में रहने लगी. इस साल 28 अक्टूबर को वह हॉस्टल से भागकर पति के पास बैतूल पहुंची।

    युवती ने पिता पर लगाया ये आरोप
    युवती ने बताया कि 18 अगस्त को पिता उसे लेकर नर्मदा नदी पर गए. वहां पहले से ही कुछ लोग खड़े थे। पिता ने वहीं अर्धनग्न हालत में उसका शुद्धिकरण करवाया. नदी में डुबकी लगवाई, जूठी पूड़ी खिलवाई, बाल कटवाए और शरीर पर पहने कपड़े वहीं फिंकवा दिए। लड़की का कहना है कि घरवाले अब उस पति को तलाक देकर किसी सजातीय युवक से शादी करने का दबाव बना रहे हैं. युवती ने इस मामले में पुलिस पर भी उसके पिता से मिले होने का आरोप लगाया है, जबकि उसके पति ने उनकी ऑनर किलिंग करवाए जाने की आशंका जताई है।

    जबरदस्ती ले आई पुलिस- पीड़िता
    लड़की ने बताया कि परिवारवाले शादी के बाद से ही उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसके पिता ने शादी के बाद 10 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चोपना थाने में की थी। इसी रिपोर्ट पर थाने के तीन पुलिसकर्मी उसे जबरदस्ती ससुराल से चोपना थाने ले आए थे। यहां उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर मायके छुड़वा दिया। लड़की ने इस मामले को लेकर एसपी, थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल को परिवार वालों के खिलाफ एक लिखित आवेदन दिया था।

    Share:

    Damoh: टांगें कटीं तो परिवार के साथ पत्नी ने भी छोड़ा, अब बच्चे की तरह पाल रहा सौतेला भाई

    Mon Nov 1 , 2021
    दमोह। दमोह (Damoh) में एक ‘सौतेला’ भाई (step brother) ऐसा है जो बिल्कुल लक्ष्मण की तरह बड़े भाई की सेवा कर रहा है. पत्नी, पिता और मां ने जिस दिव्यांग बड़े भाई को मरने के लिए छोड़ दिया, उसे छोटा भाई बच्चे की तरह पाल रहा है. इस छोटे भाई को बड़े भाई की सेवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved