इंदौर। कल आईपीएल (IPL) के एक मैच का सट्टा खा रहे सटोरियों को लसूडिय़ा पुलिस (Police) ने एक फ्लैट में दबिश देकर गिरफ्तार किया। पकड़े गए सटोरिए फ्लैट में कंट्रोल रूम बनाकर एक साथ 22 मोबाइलों से दांव उतार रहे थे। कल लसूडिय़ा टीआई तारेशकुमार सोनी की टीम और क्राइम ब्रांच ने स्कीम नंबर 136 में फ्रेड जो मल्टी में दबिश दी तो एक साथ 8 सटोरिए दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चल रहे मैच का सट्टा उतार रहे थे। पुलिस की दबिश के बाद वहां भगदड़ मच गई। पकड़े गए आरोपियों के नाम माधव बंसल, नितिन, राहुल, देवेंद्र, विशाल, लक्ष्य और अंकित हैं। मौके पर 22 मोबाइल, 5 लैपटॉप और एक लाख 10 हजार रुपए नकद मिले। वहीं इनके मोबाइल और लैपटॉप की जांच में पुलिस को लाखों का हिसाब मिला है। आरोपियों के कई बैंक खाते भी मिले हैं, जिनकी भी जांच की गई। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी आईपीएल की शुरुआत से ही उक्त फ्लैट में सट्टा खा रहे थे। आरोपी इंदौर से बाहर के हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved