संतनगर। हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में ई-सेल (उद्यमिता प्रकोष्ठ) द्वारा ‘बिल्डिंग ऑन्त्रप्रन्योरल माइंड सेट’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. दीपक मोटवानी अपने उद्बोधन में उद्यमिता के क्षेत्र में उपस्थित अवसरों, चुनौतियों तथा उनके समाधान के मार्गों से छात्राओं से अवगत कराया। आपने कहा कि आज के समय में उद्यमिता समय की मांग है। छात्राओं को अपना कौशल विकास इस प्रकार करना चाहिये कि वे रोजगार प्राप्त करने के बजाएं रोजगार का सृजन कर औरों को काम दे सकेेें। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह वेबिनार अवष्य ही छात्राओं के लिये ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी सिद्ध होगा एवं महाविद्यालय की छात्राएं अवष्य ही उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रयास करेगी। इस कार्यक्रम की समग्र मुख्य वक्ता का परिचय एवं स्वागत भाषण श्रीमती मधु सिंह, सहायक प्राध्यापक कम्प्युटर साइंस, कार्यक्रम की रूप रेखा डॉ. मीना बरसे, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा संकाय द्वारा एवं आभार प्रदर्षन श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, षिक्षा संकाय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी ने ई-सेल को हार्दिक बधाई दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved