इन्दौर (Indore)। कल चुनाव प्रचार समाप्त होने के पहले भाजपा महासचिव और एक नंबर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने सकारात्मक चुनाव लड़ा है और मुद्दों पर चुनाव लड़ा है। हम तीन राज्यों मध्यप्रदेश में फिर से, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके साथ ही तेलंगाना और मिजोरम में भी भाजपा का अच्छा प्रदर्शन रहा है। विजयवर्गीय ने कल भाजपा के संभागीय मीडिया सेंटर में मध्यप्रदेश और केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और आंकड़े भी जारी किए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी ओर से सकारात्मक चुनाव लड़ा है और विकास के नाम पर लोगों के बीच जाकर वोट मांगे हैं,जबकि इसके उलट कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं था। विजयवर्गीय ने कांग्रेस के शासनकाल से भाजपा के शासनकाल की तुलना भी की और उसके अंतर को आंकड़ों के माध्यम से बताया।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए हमने भाजपा के संकल्प से लेकर सिद्धि तक के सफर के आधार पर प्रचार-प्रसार किया और हर मन से यह आवाज निकली है कि फिर इस बार भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी थी कि प्रत्येक गरीब परिवार को अपना घर मिले, इसको लेकर प्रदेश में 45 लाख गरीब परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हुआ। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला, युवा, किसान, सामाजिक कल्याण, जनजातीय कल्याण, यातायात परिवहन आस्था एवं पौराणिक केन्द्रों के विकास सहित कई ऐसे कार्य हुए हैं जो अभी तक नहीं हुए थे। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के प्रयास से लगभग 1.36 करोड़ की आबादी को गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकालने का काम भी हमारी सरकार ने किया। उन्होंने फसलों के उत्पादन, उस पर एमएसपी और गरीबों के उत्थान की योजना की जानकारी दी। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के पुत्र प्रबल तोमर के कथित वीडियो के मामले में उन्होंने कहा कि ये वीडियो कनाडा से जारी हुआ है, जिसकी प्रमाणिकता ही नहीं है। भाजपा ऐसे वीडियो पर इसलिए कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि कनाडा भारत में खालिस्तान की मांग कर रहा है और इसी साजिश के तहत इस प्रकार का वीडियो जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा 150 से 160 सीटें जीतकर अपनी सरकार बना रही हैं और छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में भी भाजपा सरकार आ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved