• img-fluid

    मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश का बेहतर वातावरणः मंत्री सखलेचा

  • December 20, 2021

    इंदौर। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा (Minister Omprakash Sakhlecha) ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश (Industrial investment in the state) का बेहतर वातावरण है। औद्योगिक विकास के लिये राज्य शासन द्वारा पूरी मदद दी जा रही है। राज्य शासन औद्योगिक मित्र नीति के तहत कार्य कर रहा है। प्रदेश में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने उद्योगपतियों का आह्वान किया कि वे प्रदेश में औद्योगिक निवेश करें तथा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दें और प्रदेश की तरक्की में सहभागी बनें।

    एमएसएमई मंत्री सखलेचा इंदौर के सिंहासा आईटी पार्क में टेन्को सिस्टम की नई यूनिट के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। रविवार को सिंहासा स्थित आईटी पार्क में मंत्री सखलेचा और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस यूनिट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया, आचार्य विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज, एमपीएसईडीसी के महाप्रबंधक द्वारकेश सर्राफ तथा पंकज आगाल विशेष रूप से मौजूद थे।

    कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। यह राज्य शासन की औद्योगिक मित्र नीति के तहत ही संभव हो रहा है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ रहा है। उद्योगपति अब समय और जरूरत के मान से औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में कार्य करें। औद्योगिक विकास के लिये नई सोच के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि यहां 500 एकड़ में फर्नीचर क्लस्टर और 100 एकड़ में टाय़ज क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है।

    कार्यक्रम में मध्यप्रदेश औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। सरकार औद्योगिक मित्र है। केन्द्र और राज्य सरकार से औद्योगिक निवेश के लिये भरपूर मदद मिल रही है।

    उद्योगपति अनिल खासगीवाल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा ऐसी नीति बनायी गई है जिससे बहुत कम औपचारिकताओं में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा सकती हैं। शासकीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ रहे हैं। कार्यक्रम को विष्णु प्रपन्नाचार्य ने भी सम्बोधित किया। टेन्को सिस्टम के पंकज आगाल और पवित्र आगाल ने टेन्को सिस्टम इकाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

    मंत्री सखलेचा ने किया आईटी पार्क का निरीक्षण
    मंत्री सखलेचा ने सिंहासा आईटी पार्क इंदौर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईटी पार्क की विभिन्न सुविधाओं एवं आईटी पार्क भवन का अवलोकन किया। आईटी विभाग द्वारा बने इस भवन से वे संतुष्ट नजर आये। इस दौरान उन्होंने पार्क की बाउंड्री वाल का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे आईटी पार्क की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा सके। उन्होंने आईटी पार्क में पेयजल व्यवस्था के लिये भी निर्देश दिये। सिंहासा आईटी पार्क के निर्माण के बारे में एमपीएसईडीसी के महाप्रबंधक द्वारकेश सर्राफ एवं निर्माणकर्ता एजेंसी मप्र हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने पार्क की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Apple Iphone फॉक्सकॉन इंडिया कंपनी में फूड पॉइजनिंग से 150 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

    Mon Dec 20 , 2021
    नई दिल्ली। एप्पल के लिए आईफोन (iphone for apple) बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन इंडिया (Company Foxconn India) के चेन्नई यूनिट में फूड पॉइजनिंग के बाद 150 से अधिक कर्मचारियों को अस्पताल (staff hospital) में भर्ती कराना पड़ा है। कंपनी में फूड पॉइजनिग (Food poisoning in company) की घटना के बाद शुक्रवार से सैकड़ों कर्मचारियों (hundreds […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved