सिरोंज। पिछले कुछ दिनों से सट्टे का कारोबार खुलेआम संचालित होने लगा है। कई खाईबाज जगह-जगह अपने अपने एजेंटों के माध्यम से इस खेल को खिलाने का काम कर रहे हैं। शहर के कई क्षेत्रों में सट्टा खेलने वालों की भीड़ लगी रहती है। सट्टा खिलाने वालों के एजेंट जगह-जगह बैठकर खुलेआम सट्टा पर्ची लेकर दांवपेच लगवाने का काम कर रहे हैं। इस खेल में कई लोग लाखों रुपए की राशि हार कर बर्बाद हो रहे हैं। हैरानी की बात तो है कि पहले यह खेल चोरी छुपे होता था अब सट्टे का खेल खिलाने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह इस काम को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं इन्हें किसी भी तरह का कोई भी नहीं है तभी तो कोटगेट, मुख्य बाजार ,हाजीपुर सहित कई इलाकों में इस खेल को खिलाने वाले जगह-जगह बैठकर सट्टे पर दांव पर लगाने का काम कर रहे हैं।
पुलिस अनजान
पुलिस के द्वारा इन पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती ना ही इन्हें रोकने टोकने का काम पुलिस प्रशासन करती है। की इनकी जानकारी होने के बाद भी पुलिस अनजान बनी हुई है। इसे ऐसा प्रतीत होता है कहीं ना कहीं इस खेल को बढ़ावा देने का काम पुलिस के द्वारा किया जा रहा है या फिर पुलिस की मिलीभगत से ही इस खेल को खिलाने का काम सट्टा खिलाने वाले कर रहे हैं, तभी तो जो काम पहले चोरी छुपे होता था वह अब खुलेआम हो रहा है। कई बाज बेखौफ होकर इस खेल पर पैसा लगवाने का काम कर रहे हैं । सट्टे का कारोबार खुलेआम होने के कारण कई गरीब परिवार अपनी मेहनत की कमाई इस खेल में गवा कर बर्बाद हो रहा है,।
इनका कहना है
सट्टा खिलाने का काम शहर में कई हो रहा है तो हम जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
सौरभ आर तिवारी, एसडीओपी सिरोंज
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved