भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने बुधवार को मोहन यादव सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर निशाना साधा. उन्होंने इसे जनता से विश्वासघात वाला बजट बताया है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें बजट में कोई स्थान नहीं दिया गया है. इससे मध्य प्रदेश की जनता को भारी निराशा हुई है.
ध्यान रहे कि राज्य में 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाला है. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. यह उपचुनाव कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर है. चूंकि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से राज्य की एकमात्र लोकसभा की इस सीट को भी छिन लिया है.
ऐसे में अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में जीत कांग्रेस के लिए एक प्रतिष्ठा का भी विषय बन गया है. कमलनाथ ने इस सीट पर पार्टी की जीत के लिए रणनीति तैयार कर ली है, और उन्होंने खुद इस सीट पर प्रचार की कमान संभाल ली है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अमरवाड़ा की जनता के साथ धोखा हुआ है, जनता सबक सिखाएगी. बता दें कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है.
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की ओर से बुधवार को बजट पेश किया गया. इस बजट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे जनता से विश्वासघात वाला बजट बताया है. कमलनाथ ने कहा, ”चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता और मतदाताओं से जो प्रमुख वादे किए थे, वह सारे वादे वित्त मंत्री के बजट भाषण से ग़ायब दिखाई दिए. प्रदेश के किसानों, नारी शक्ति, नौजवानों और सभी वर्गों से किए गए चुनावी वादों को बजट में कोई स्थान नहीं दिया गया.”
कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता से जो चार प्रमुख वादे किए थे, वह इस प्रकार हैं, किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपया प्रति क्विंटल, किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपया प्रति क्विंटल, लाड़ली बहन योजना में महिलाओं को प्रति महीने 3 हज़ार रुपया,घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में शामिल हैं. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी इन चारों घोषणाओं को बजट में कोई स्थान नहीं दिया और स्पष्ट कर दिया है कि यह सरकार जनविरोधी है. जनता से विश्वासघात करने वाली है और वादा-खिलाफी इसका स्वभाव है. इस बजट से मध्य प्रदेश की जनता को भारी निराशा हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved