पर्थ। दुनिया की नंबर एक महिला टी 20 बल्लेबाज बेथ मूनी ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) क्लब पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ दो साल का करार किया है।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मूनी ने ऑस्ट्रेलिया के हालिया टी 20 विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
मूनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मैं अगले कुछ सत्रों के लिए स्कॉर्चर्स में शामिल होने के अपने फैसले से वास्तव में खुश हूं। मैंने वाका में लोगों और वहां की संस्कृति के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं।”
उन्होंने कहा, “पश्चिम की ओर जाने से मुझे क्रिस्टीना मैथ्यूज और शेली के साथ काम करने का एक बहुत ही रोमांचक अवसर मिला है, जो बहुत ही शानदार क्रिकेटर हैं। इनके अलावा कोल बोल्टन और हीथर ग्राहम के साथ फिर से जुड़ना एक शानदार अनुभव होगा।”
मूनी ने महिला टी 20 विश्व कप में छह पारियों में 64.75 की औसत से 259 रन बनाये थे,जो विश्व कप में एकल खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का एक नया रिकॉर्ड है।
स्कॉर्चर्स की कोच शॉर्ली नित्स्के ने कहा,” मूनी इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टी 20 बल्लेबाजों में से एक है, और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर बड़ी सफलता हासिल कर चुकी हैं।”
कोच ने कहा, “पिछले 12 महीनों में उनके टी 20 आंकड़े अभूतपूर्व हैं, लेकिन जो चीज वास्तव में प्रभावशाली है, वह बड़े मंच पर और दबाव में सर्वश्रेष्ठ देने की उनकी क्षमता है।”
डब्ल्यूबीबीएल 2020 में स्कॉर्चर्स की टीम 17 अक्टूबर को सिडनी थंडर के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved