इंदौर। मध्य प्रदेश चुनाव (MP Election) को लेकर राजनीतिक पार्टियों (Political Party) के दावे आए दिन सामने आते रहते हैं, कभी सट्टा बाजार कांग्रेस की सरकार बनाता नजर आता है तो कभी बीजेपी को बहुमत बताता है। लेकिन इसी बीच शर्तों का बाजार भी गम है कुछ दिनों पहले छिंदवाड़ा में कमलनाथ (Kamalnath) की जीत पर 10 लाख की शर्त लगी थी। ऐसे ही एक और शर्त देखने को मिली। जहां एक लाख की शर्त स्टंप के ऊपर लिखित में लगाई गई, जिसमें एक पक्ष ने कांग्रेस (Congress) की सरकार बनने पर एक लाख देने की बात कही तो वही दूसरे पक्ष ने भाजपा (BJP) की सरकार बनने पर एक लाख देने की बात कही।
सोशल मीडिया पर वायरल एक स्टांप के फोटो से पता चलता है कि धनीराम भलावी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सुखपर ने नीरज मालवीय निवासी हरई से एक लाख की शर्त लगाई है। नीरज मालवीय का कहना है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो नीरज मालवीय धनीराम भलावी को शर्त के बतौर एक लाख रुपए देगा। जिसका चेक उन्होंने अपने ही एक मित्र के पास जमा करवा रखा है, वहीं यदि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो धनीराम भलावी नीरज मालवीय को शर्त बतौर एक लाख रुपए देगा। जिसका चेक भी उन्होंने अपने एक मित्र के पास जमा कर रखा है। खैर इस शर्त का विजेता कौन होगा इस बात का फैसला 3 दिसंबर को होगा। लेकिन हम आपको बता दें कि इस तरह की शर्त को वैध नहीं माना जा सकता है। कानूनी रुप से ये एक गलत काम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved