इंदौर (Indore)। पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism), भारत सरकार (Indian government) द्वारा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “बेस्ट टूरिज्म विलेज” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संचालक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि प्रत्येक जिले को प्राप्त आवेदनों में से अधिकतम तीन ग्रामों का नामांकन राज्य स्तर पर प्रेषित किया जायेगा।
इसी प्रकार राज्य स्तर से श्रेष्ठ तीन ग्राम का नामांकन राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाना है, जिनमें से राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ टूरिज्म विलेज की घोषणा की जायेगी। उक्त संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जानी है। इस हेतु 15 मार्च 2023 को दोपहर 3 बजे पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved