img-fluid

25 हजार से कम बजट वालों के लिए सबसे बेस्ट फोन, शादी-पार्टी में नहीं पड़ेगी फोटोग्राफर की जरूरत

May 09, 2022

 

नई दिल्ली: हम आपके लिए लाए हैं ऐसा फोन, जिसे 25 हजार से कम में सबसे फास्टेस्ट कहा जाता है. जी हां. हम बात कर रहे हैं वीवो (Vivo) के सबब्रैंड iQOO के Z6 Pro के बारे में. इसी महीने को मार्केट में उतारा गया है. iQOO के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है. कंपनी युवाओं के हिसाब से फोन को पेश करती है. हम आपको बताएंगे कि बॉक्स में क्या-क्या मिलता है और साथ ही बताएंगे कि फोन कितना स्टाइलिश है.

सबसे पहले बॉक्स की बात करें, तो यह काफी स्टाइलिश लुक में आता है. आगे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग की गई है. पीछे की तरफ फोन के बारे में डिटेलिंग की है. फोन लीजन ब्लू और ब्लैक कलर में आता है. खोलते ही फोन को हार्ड पोलीथिन से कवर किया गया है. इसके अलावा मैन्युअल बुक है. इसमें फोन को लेकर हर चीज को डिटेल में बताया गया है. इसके अलावा USB टाइप सी केबल के साथ 66 वोल्ट का चार्जर मिलता है. 66 वोल्ट का मतलब है कि यह फोन को मिनटों में फुल चार्ज कर देगा. आखिर में मिलता है सिम ट्रे को खोलने के लिए पिन.


iQOO Z6 Pro Unboxing: कैसा है डिजाइन?
फोन को सामने की तरफ से देखा जाए तो इसमें 6.44-इंच का एमोलेड FHD+ डिस्प्ले मिलता है. ऊपर की तरफ सेंटर में कैमरा है, जिसमें 16mp का सेंसर मिलता है. पीछे की तरफ हार्ड प्लास्टिक बॉडी है. टॉप कॉर्नर में स्टाइलिश कैमरा मॉड्यूल मिलता है. ऊपर की तरफ 64MP का कैमरा और नीचे की तरफ दो कैमरे मिलते हैं, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है तो दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. iQOO Z6 Pro में 4,700mAh की दमदार बैटरी है.

iQOO Z6 Pro Unboxing: कितनी है कीमत?
बता दें, iQOO Z6 Pro 5G को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है. जैसे 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज. कीमत की बात करें तो 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. अनबॉक्सिंग में इस बात का पता चलता है कि फोन काफी स्टाइलिश है और जिनका बजट 25 हजार से कम है, वो इस फोन को खरीद सकते हैं.

Share:

मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Motorola का ये तगड़ा फोन, दो स्क्रीन के साथ मिलेगा बहुत कुछ!

Mon May 9 , 2022
नई दिल्‍ली। पिछले कुछ समय से फोल्डेबल स्मार्टफोन्स (Foldable Smartphones) भी काफी पसंद किये जा रहे हैं. जहां फोल्डेबल स्मार्टफोन के मार्केट में सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन्स का दबदबा है, वहीं और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं. सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने के लिए मोटोरोला (Motorola) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved