आचंलिक

शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान सर्वश्रेष्ठ-पाटीदार

महिदपुर रोड। शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान सर्वश्रेष्ठ कहलाता है। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पंजाबी समाज के मुरली भैया द्वारा अपने पिता व काका की स्मृति में स्कूली बच्चों को किताबें, कापी वितरित करने का निर्णय दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।



यह बात सरपंच ऋतु पाटीदार ने बुधवार को नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल में लायंस क्लब इंदौर ऊर्जा तथा तारा फाउंडेशन द्वारा स्व. ताराचंद पंजाबी की स्मृति में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली बच्चों को अभ्यास पुस्तिका वितरण करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कही। पंजाबी परिवार की ओर से ग्राम गोगापुर के प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को भी अभ्यास पुस्तिका का वितरण किया गया तथा घोषणा की गई कि आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी एक सप्ताह के अंदर अभ्यास पुस्तिका को वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में स्व. पंजाबी के चारों पुत्र मुरलीधर, घनश्याम, तिलक, अनिल अरोड़ा के अलावा जैन सोशल ग्रुप तथा जीवदया समिति के राजेश कांठेड़, राम भक्त समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद धारविया, पूर्व मंडी संचालक रणछोड़ त्रिवेदी, पंजाबी समाज के समाजसेवी प्रीतमलाल अरोड़ा, विधायक प्रतिनिधि अजीत बोथरा, सुनील कारा, पूरण अरोड़ा, श्याम गुलाटी, रमेश छाबड़ा आदि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत बंसीलाल सोलंकी ने किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सेठिया ने किया। ग्राम गोगापुर के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा का बसंती जमरा ने अतिथियों का स्वागत किया।

Share:

Next Post

कमलनाथ के गढ़ में CM मोहन ने संभाली उपचुनाव की कमान, दो दिन BJP प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार

Thu Jul 4 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) अमरवाड़ा (Amarwara) विधानसभा सीट के उपचुनाव (By-Election) को लेकर अपनी पूरी ताकत झोकने वाले हैं. उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है. साथ ही कांग्रेस भी अपना […]