• img-fluid

    भारत के बेस्‍ट और सस्‍तें इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, जानें कीमत व फीचर्स

  • January 20, 2021


    अगर आप एक अपने ऑफिस जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके थक चुके हैं और कोई बाइक या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ऑफिस आने जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑप्शन चुन सकते हैं। ये न सिर्फ बेहद सस्ता विकल्प है बल्कि इससे प्रदूषण भी नहीं होता है।

    इतना ही नहीं आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करके अच्छी-खासी दूरी तय कर सकते हैं। आज हम आपको भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगे और हर महीने आपके काफी पैसे बचाएंगे।

    Hero Flash LA
    स्पेशिफिकेशन:
    Hero Flash LA के पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें BLDC हब मोटर लगाई गई है जो 250W क्षमता की है। इस मोटर को बेहतरीन पावर देने के लिए 48V और 28AH क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है। इस स्कूटर का कुल वजन 87 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, व्हील साइज 16×3 है। फीचर्स की बात की जाए तो Hero Flash LA में डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन, मैग एलॉय व्हील, एलडईडी हैडलैंप, कंफर्टेबल सीटिंग और क्रैश गार्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है और न ही खरीदने के बाद इस स्कूटर का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। कीमत की बात की जाए तो Hero Flash LA को ग्राहक 42,640 रुपये में खरीद सकते हैं है। अगर आप जानना चाहते हैं कि Hero Flash LA की रेंज क्या है तो आपको बता दें कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 50 किमी की रेंज देता है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। स्पीड की बात की जाए तो यह स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।


    Ampere Reo Elite
    पावर और स्पेशिफिकेशन: Ampere Reo Elite में 250 वॉट की मोटर दी गई है। इस स्कूटर में लेड एसिड बैटरी लगी हुई है। इसी वजह से सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। स्कूटर का कुल वजन 86 किलोग्राम है और इसमें कंपनी आगे और पीछे के टायर पर 110 mm का ड्रम ब्रेक दे रही है। Ampere Reo Elite में फीचर्स के तौर पर LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग प्वाइंट और 4 कलर विकल्प – रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक दे रही है। बता दें, अब तक Ampere ने 50,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है। अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो भारत में इसे 40,699 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। ये एक बेहद ही हल्का स्कूटर है जिसे आप रेगुलर कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Share:

    Volvo Car India ने S60 सेडान को भारत में किया लांच, बुकिंग की शुरू

    Wed Jan 20 , 2021
    वॉल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने 2021 S60 कार (Volvo S60 Sedan) को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई S60 की कीमत 45.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. वॉल्वो ने इस कार की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है और नई लक्जरी सेडान की डिलीवरी मार्च 2021 के मिड में शुरू होगी. इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved