• img-fluid

    बर्नार्ड अर्नाल्ट फिर बने अरबपति नंबर वन, जेफ बेजोस 24 घंटे में ही तीसरे पोजीशन पर पिछड़े

  • May 31, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अरबपतियों (Billionaires) की लिस्ट में पिछले 24 घंटे में काफी उथल-पुथल मची। जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी गंवा चुके हैं। अभी 30 मई को ही उनको यह रुतबा हासिल किया था। नंबर वन से लुढ़क कर सीधे तीसरे पोजीशन पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) फिर से अरबपति नंबर वन बन गए हैं और उनके इस पोजीशन पर एलन मस्क की नजर है। मस्क उनसे केवल 2 अरब डॉलर पीछे हैं। बेजोस और मस्क में भी दो अरब डॉलर का ही फासला है।

    दरअसल बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी के शेयरों में आई तेजी की वजह से उनकी संपत्ति एक ही दिन में 3.16 अरब डॉलर बढ़ गई। जबकि, अमेजन के शेयरों में आई गिरावट का असर जेफ की दौलत पर पड़ा। गुरुवार को उन्हें 2.66 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और वह पहले से तीसरे पोजीशन पर आ गए। टेस्ला के शेयरों में उछाल के कारण एलन मस्क की संपत्ति में गुरुवार को 1.86 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।


    100 डॉलर क्लब से जेनसेन हुआंग आउट
    दूसरा सबसे बड़ा बदलाव तेजी से बढ़ रहे जेनसेन हुआंग के रुतबे और दौलत दोनों में देखने को मिल रहा है। हुआंग 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर होने के साथ ही एक पायदान नीचे फिसलकर 16वें स्थान पर आ गए हैं। हुआंग की संपत्ति में गुरुवार को 3.75 अरब डॉलर की कमी की वजह से उनका नेटवर्थ 97.1 अरब डॉलर रह गया है। हुआंग ने अभी एक दिन पहले ही 100 अरब डॉलर क्लब में एंट्री की थी थी।

    अडानी-अंबानी को भी नुकसान
    दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 109 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर गुरुवार को उनकी संपत्ति में 1.10 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई। दूसरी ओर गौतम अडानी का नेटवर्थ भी 409 मिलियन डॉलर गिरकर 106 अरब डॉलर रह गई है। एशिया के सबसे रईस का रुतबा हासिल करने के लिए अडानी को 3 अरब डॉलर के फासले को पूरा करना होगा।

    Share:

    दिल्ली जल बोर्ड की 200 टीमें तैनात, अब पानी बर्बाद नही होगा; AAP सरकार ने बनाए कड़े नियम

    Fri May 31 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली(Delhi) के हिस्से का पूरा पानी की मांग (Water demand)को लेकर हो रही बातचीत का हरियाणा सरकार (haryana government)पर कोई असर नहीं पड़ने की वजह से केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government)ने अब उच्चतम न्यायालय(Supreme court) जाने का निर्णय लिया है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved