• img-fluid

    बैरसिया: कार तेज न चलाने की समझाइश देने पर पुलिसकर्मी की धुनाई

  • December 15, 2020

    • पुलिस ने तीन पर किया मुकदमा दर्ज

    भोपाल। कल शाम को ललरिया चेकिंग प्वाइंट के पाए तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े लोगों के इतने करीब से निकल रही थी कि लोग हादसे का शिकार होते-होते बचे। पुलिस ने जब कार सवार युवकों को समझाने का प्रयास किया तो एक आरक्षक के साथ मारपीट कर दी। बैरसिया पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार कार (एमपी-04-सीए-4500)में अजीत, रविदांगी और प्रशांत भट्ट नाम के युवक सवार थे। तीनों भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों कार से ग्राम बवचिया में किसी पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। ललरिया चेकिंग प्वाइंट के पास सड़क किनारे खड़े लोगों के करीब से तेज रफ्तार कार निकाली। कार के पीछे एक एएसआई और प्रधान आरक्षक गश्त में थे। स्थानीय लोगों ने बताया आगे जा रही तेज रफ्तार कर की टक्कर से एक मासूम बच्चा हादसे का शिकार होते-होते बचा। इसके बाद पुलिस ने आगे देखा कि उक्त कार जा रही है। पुलिस टीम ने जब कार से साइड मांगी तो युवक साइड देने को तैयार नहीं हुए। करीब डेढ़ किलामीटर दूर एक मोड़ पर कार से आगे निकली पुलिस टीम ने जब उन्हें कार निर्धारित गति में चलाने की बात कही तो उलझने लगे। इस बीच युवकों ने एएसआई के साथ खड़े आरक्षक के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

    Share:

    मर्द हो या औरत इस तरह सोने से होते है, ये हैरान कर देने वाले फायदे

    Tue Dec 15 , 2020
    नेशनल स्लीप फाउंडेशन के पोल के अनुसार अमेरिका में केवल 8 फीसदी लोग ही नग्न होकर सोना पसंद करते हैं। ’मेन्स हेल्थ’ की नींद से जुड़े परामर्शदाता डब्ल्यू क्रिस्टोफर विंटर (एमडी) का कहना है कि आपके शरीर का तापमान पूरी रात कम-ज्यादा होता रहता है। जैसे ही आप नींद की आगोश में जाते हैं आपका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved