भोपाल। बैरसिया पुलिस ने कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन सौ क्वार्टर अवैध शराब जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कल दोपहर को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भौरासा रोड पर कार क्रमांक एमपी 04 जेड एम 3006 में अवैध शराब ले जाई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार की तलाशी में अवैध शराब कीमत चौबीस हजार को जब्त किया गया है। कार में सवार तस्कर गिरीश कलावत तथा पतिराम अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को जल्द कोर्ट पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved