• img-fluid

    बैरसिया: बकरियां चोरी कर ले जा रहे बदमाशों ने 16 साल के किशोर को मौत के घाट उतारा

  • July 03, 2023

    • सिर में पत्थर मारकर हत्या की, पहचान छिपाने चेहरा कुचल दिया

    भोपाल। बैरसिया इलाके में 16 साल के किशोर की सिर में पत्थर मारकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहचान को छिपाने की नियत से उसके चहरे को भी पत्थर से कुचल दिया है। वारदात को बकरियां चोरी करने से रोकने को लेकर अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक संदेही को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।जानकारी के अनुसार जुबैर खां पुत्र आरिफ खां (16)ललरिया गांव थाना क्षेत्र बैरसिया का निवासी था। वह बकरा-बकरी पालकर बेचने का काम करता था। बकरियां चराने के लिए जुबैर कल सुबह दस बजे घर से निकला था। घर के पास में स्थित सागौदरा नदी के आस पास के जंगलों में वह बकरियां चराया करता था। शाम सात बजे तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके पिता और चाचा उसकी तलाश में नदी के पास पहुंचे। जहां स्थित एक नाले के पास में उसका शव झाडिय़ों के बीच मिला। उसके सिर में चोटों के गंभीर निशान थे। पास में खून से सना बड़ा पत्थर पड़ा था। उसके चहरे को भी पत्थर से कुचल दिया गया था। जिसकी सूचना परिजनों ने गांव में दी। गांव वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। स्पॉट पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बैरसिया सिविल अस्पताल की मरचुरी में भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

    16 बकरियां चोरी गई
    मृतक के परिनजों ने पुलिस को बताया कि जुबैर 16 बकरियां लेकर घर से निकला था। सभी बकरा बकरी जंगल से गायब हैं। इससे यह जाहिर होता है कि बकरियां चोरी करने से रोकने पर वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके बाद आरोपी सभी बकरी चोरी कर फरार हो गए हैं। हत्याकांड को एक से अधिक लोगों ने अंजाम दिया है।



    एक संदेही हिरासत में
    हत्याकांड के बाद मृतक के परिजनों ने वारदात में अपने ही गांव के राजा नाम के युवक पर संदेह जाहिर किया है। उनका अनुमान है कि राजा की मिली-भगत से बकरियां चोरी की गई और जुबैर को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने राजा को देर रात हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है।

    एक कहानी यह भी
    जुबैर की हत्या के बाद ललरिया गांव में अफवाहों का बाजार गर्म है। कुछ लोग इसे भूत प्रेत से जोड़कर भी देख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि जुबैर के केवल कान से खून निकला और शरीर के अन्य अंगो पर चोटें नहीं हैं।

    Share:

    अब युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

    Mon Jul 3 , 2023
    योजना के तहत पंजीयन कल से होंगे शुरू भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उन्हें सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा। यह योजना युवाओं को आर्थिक रूप से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved