इंदौरियों ने सुबह से दिखाया मतदान का उत्साह
इंदौर। शहर सरकार के चुनाव की घड़ी आज आखिरकार आ ही गई। कल मानसूनी पहली तेज झड़ी इंदौर में लगी और साढ़े 3 इंच बारिश ने भाजपाई उम्मीदवारों के चेहरों पर मायूसी ला दी थी, क्योंकि सोशल मीडिया पर विकास कार्यों की पोलपट्टी खुलने लगी, लेकिन सुबह धूप के साथ उम्मीदवारों के चेहरे भी खिले और इंदौरी मतदाताओं ने भी बढ़-चढक़र उत्साह दिखाया। कई केन्द्रों पर लम्बी कतारें नजर आई, तो कुछ जगह मशीनें खराब रहने, सूची में नाम न मिलने से लेकर अन्य शिकायतें भी रही। महापौर से लेकर पार्षद प्रत्याशियों, नेताओं ने सुबह ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया।
कल दोपहर हुई बारिश ने सभी को चिंता में डाल दिया। एक तरफ शासन को चिंता यह थी कि स्टेडियम से लेकर मतदान केन्द्रों तक जो व्यवस्थाएं की हैं वह बारिश के चलते चौपट न हो जाए। वहीं भाजपा उम्मीदवारों को भी चिंता सताने लगी, क्योंकि धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर सडक़ों पर पानी भरने, निचली बस्तियों के घरों में पानी घुसने से लेकर बिजली गुल, यातायात जाम जैसी शिकायतें बढ़-चढक़र की जाने लगी। गनीमत रही कि दोपहर बाद बारिश बंद हो गई और आज सुबह से धूप के साथ उम्मीदवारों के चेहरे भी खिल गए और इंदौर की जनता ने भी जागरूकता का परिचय दिया। सुबह 7 बजे से ही कई केन्द्रों पर वोट डालने लोग जा पहुंचे और 2250 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग मशीनों की सीटियों से गुंजायमान हो गए। 18 लाख 35 हजार 316 मतदाता आज महापौर पद के अलावा 85 वार्ड पार्षदों का चुनाव भी कर रहे हैं।
मेहंदी लगे हाथों ने भी लगवाई अमिट स्याही, तो 90 साल की बुजुर्ग ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल…
निगम ने 19 झोनों पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाए, जहां पर सुबह मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत भी किया, तो एक नवविवाहिता मेहंदी लगे हाथों पर वोट डालने के दौरान महंदी लगे हाथों पर अमिट स्याही भी लगवाई, तो 90 साल की बुजुर्ग माता दुर्गाबाई ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला, पुष्यमित्र भार्गव ने परिवार के साथ मतदान किया, तो अन्य सभी कांग्रेस-भाजपा के नेता, पदाधिकारी, मंत्री, पार्षद पद उम्मीदवारों ने भी अपने-अपने बूथों पर मतदान कर जनता से भी वोट डालने की अपील की। मशीन खराब होने से लेकर कुछ जगह विवाद की सूचनाएं भी सामने आई। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने भी स्टेडियम के सामने स्थित मतदान केन्द्र पर मताधिकार का इस्तेमाल कर इंदौर की जनता से भी अपील की कि वे मतदान अवश्य करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved