img-fluid

बेंगलुरु : पत्नी की हत्या कर सूटकेस में छिपाया शव, फिर ससुरालवालों को खुद बताई हत्या की सच्चाई!

  • March 28, 2025

    बेंगलुरु. बेंगलुरु (Bengaluru) के हुलीमावु (Hulimavu) इलाके में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी (wife) की हत्या कर दी, फिर उसके शरीर के टुकड़े कर एक सूटकेस (suitcase) में भर दिया.


    पति ने खुद ससुरालवालों को दी हत्या की जानकारी
    आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के रहने वाले राकेश के रूप में हुई है. हत्या के बाद राकेश ने खुद अपनी पत्नी के माता-पिता को फोन कर इस भयावह अपराध की जानकारी दी. मृतका की पहचान 32 वर्षीय गौरी अनिल सम्बेकर के रूप में हुई है. राकेश एक निजी कंपनी में काम करता था और वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे. वे पिछले एक साल से डोड्डाकन्नाहल्ली में रह रहे थे.

    पुलिस को सूचना मिलते ही शुरू हुई जांच
    महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी के बाद हुलीमावु पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस उपायुक्त (DCP) सारा फातिमा भी मौके पर पहुंचीं और जांच की.

    DCP दक्षिण-पूर्व के अनुसार, पति-पत्नी हुलीमावु पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत रहने लगे थे. दोनों महाराष्ट्र से थे. शव को पूरी तरह सूटकेस में भरकर रखा गया था. मकान मालिक ने शाम 5:30 बजे दक्षिण-पूर्व पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी दी.

    पति-पत्नी के बीच अक्सर होती थी कहासुनी
    गौरी ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट किया था और फिलहाल बेरोजगार थीं. वहीं, राकेश एक निजी कंपनी में कार्यरत था और वर्क फ्रॉम होम कर रहा था. मकान मालिक और पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. सूत्रों के अनुसार, गौरी कई बार राकेश पर हाथ भी उठा चुकी थी. इन झगड़ों से तंग आकर राकेश अंदर ही अंदर गुस्से से भर रहा था.

    ऐसे दिया वारदात को अंजाम
    बीते दिन भी दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर राकेश ने गौरी के पेट में चाकू घोंप दिया. फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद, राकेश ने गौरी के शव को एक बड़े ट्रैवल सूटकेस में ठूंस दिया और उसे बाथरूम में छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और आगे की जांच जारी है.

    Share:

    BJP से इस्‍तीफा देंगे मनीष कश्यप, यूट्यूब चैनलों पर एफआईआर से भड़के, आज देंगे गिरफ्तारी

    Fri Mar 28 , 2025
    पटना । बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा (Resign) देने का ऐलान किया है। उनके यूट्यूब चैनल सच टॉक्स (youtube channel sach talks) समेत 11 चैनलों पर छपरा में हुई एफआईआर (FIR) से वे भड़क गए। यूट्यूबर ने ऐलान किया कि वह शुक्रवार को भाजपा छोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved