बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पुलाकेशी नगर में मंगलवार रात भीड़ ने पुलिस थाने और कांग्रेस विधायक के आवास में तोड़फोड़ की। यह घटना विधायक के एक कथित संबंधी द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़े एक पोस्ट साझा किये जाने के बाद हुई। पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास के निकट जमा हुए और तोड़फोड़ की तथा वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद भीड़ ने यह सोचकर थाने को निशाना बनाया कि पुलिस ने आरोपी को वहां हिरासत में ले रखा है।
इस दौरान हिंसक भीड़ ने एक मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोग उनके सामने डट कर खड़े हो गए और मंदिर को किसी भी तरह के नुकसान से बचा लिया। इसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक 19 सेकेंड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है।
Muslims created human chain to guard a Temple in #Bengaluru during violence. pic.twitter.com/5emNBzjiLS
— Abdul (@iABD_ol1) August 11, 2020
दरअसल यह पूरी हिंसा उस वक्त भड़की जब खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले आरोपी ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे। विधायक ने समुदाय के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिये। लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है। हम सभी भाई हैं। हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे। हम भी आपके साथ हैं। मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved