img-fluid

बेंगलुरु हिंसा : एक अन्य आरोपी पार्षद राकिब जाकिर गिरफ्तार

December 03, 2020

बेंगलुरु । बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के पार्षद राकिब जाकिर को डीजे हल्ली हिंसा मामले में बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय अपराध जांच शाखा (सीसीबी) पुलिस इस सम्बन्ध में पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता संपत राज को गिरफ्तार कर चुकी है। इस हिंसा में आरोपी जाकिर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। संपत राज पर दंगा कराने का आरोप है।

जाकिर पुलकेशीनगर वार्ड से पार्षद हैं। बताया जाता है कि उनकी डीजे हल्ली और केजी हल्ली में हुए दंगों में भूमिका थी। पूर्व में सीसीबी ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। जाकिर एकबार पूछ्ताछ के लिए पेश हुए और बाद में गिरफ्तारी के डर से फरार थे।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (सीसीबी) संदीप पाटिल ने कहा कि सीसीबी को उसके ठिकाने के बारे में सूचना मिली थी और बुधवार देर रात उनको गिरफ्तार किया गया। पूर्व में संदीप पाटिल ने ही उनसे पूछताछ की थी। उनके करीबी अरुण मनोहर से भी उस समय पूछताछ की गई थी।

उल्लेखनीय है कि हिंसा के इस मामले में पुलकेशीनगर विधायक एआर जाकिर को भी सीसीबी पुलिस ने दो बार ग्रिल किया था और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया था। यह हिंसा कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे की फेसबुक पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट के वायरल होने के बाद हुई थी।

इसके बाद एक समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसक भीड़ ने तोड़फोड़ व आगजनी की। इस भीड़ ने विधायक के घर को आग लगाकर कई गाड़ियां फूंक दी थी। इस दौरान पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई थी।

Share:

भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर सीएम शिवराज ने दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

Thu Dec 3 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2-3 दिसम्बर 1984 की काली रात आज भी सब को झकझोर कर रख देती है। आज से 36 साल पहले हुए दर्दनाक हादसे को भोपाल गैस कांड, भोपाल गैस त्रासदी का नाम दिया गया है। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने से एक जहरीली गैस का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved