img-fluid

IPL 2025 Points Table: गुजरात से हार के बाद बेंगलुरु को नुकसान, खोया नंबर-1 का ताज; अब ये टीम टॉप पर

  • April 03, 2025

    नई दिल्ली । बुधवार रात आईपीएल 2025 (ipl 2025)का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore)और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान आरसीबी को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने बेंगलुरु को तगड़ा झटका दिया है। जीटी से मिली 8 विकेट से करारी शिकस्त के बाद टीम को आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है। आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज तो गंवा दिया है, साथ ही उन्हें नेट रन रेट में भी भारी नुकसान हुआ है। गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद रजत पाटीदार की टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है और उनका नेट रन रेट अब +1.149 का रह गया है।

    [RELPOST]

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार से दो टीमों, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स, को फायदा हुआ है। इन दोनों टीमों ने भी अभी तक सीजन में 2-2 मैच ही जीते हैं, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह आरसीबी से आगे निकल गई है।

    दिल्ली कैपिटल्स का नेट रनरेट +1.320 का है और टीम दूसरे पायदान पर है। वहीं श्रेयस अय्यर की टीम +1.485 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

    वहीं शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस आरसीबी पर इस जीत के साथ टॉप-4 में बनी हुई है। जीटी ने अभी तक तीन में से दो मैच जीते हैं और उनका नेट रन रेट +0.807 का है।

    आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

    टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु22042.266
    पंजाब किंग्स22041.485
    दिल्ली कैपिटल्स22041.32
    गुजरात टाइटंस21120.625
    मुंबई इंडियंस31220.309
    लखनऊ सुपर जायंट्स3122-0.15
    चेन्नई सुपर किंग्स3122-0.771
    सनराइजर्स हैदराबाद3122-0.871
    राजस्थान रॉयल्स3122-1.112
    कोलकाता नाइट राइडर्स3122-1.428
    इस समय पॉइंट्स टेबल में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे नीचे लगी हुई है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम ने अभी तक तीन में से एक ही मुकाबला जीता है। आज उनका चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच हारकर यहां पहुंच रही है, ऐसे में केकेआर और एसआरएच की नजरें जीत के ट्रैक पर लौटने पर होगी। एसआरएच टेबल में 8वें पायदान पर है। वहीं 5-5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स क्रमश: 5वें और 7वें पायदान पर है।

    Share:

    Rapido समेत सभी तरह की टैक्सियों पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने लगाई रोक, परिचालन बंद करने के दिए आदेश

    Thu Apr 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) ने बुधवार को रैपिडो बाइक (Rapido Bike) टैक्सी समेत सभी तरह की बाइक टैक्सियों (Bike Taxis) की सेवा बंद करने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में सभी टैक्सी एग्रीगेटर्स से अगले छह सप्ताह के अंदर राज्य में परिचालन बंद करने का आदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved