img-fluid

पांच लोगों को गिरफ्तार कर आतंकी साजिश को नाकाम किया बेंगलुरु पुलिस ने

July 19, 2023


बेंगलुरु । बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने पांच लोगों (Five People) को हथियार सहित (With Arms) गिरफ्तार कर (Arresting) आतंकी साजिश को नाकाम किया (Foils Terror Plot) ।


पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने कहा कि जानकारी के आधार पर बेंगलुरु सिटी क्राइम ब्रांच एक आतंकी गतिविधि को रोकने में कामयाब रही। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि हमने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सात देशी पिस्तौल, 45 लाइव राउंड, वॉकी-टॉकी सेट, ड्रैगर और 12 मोबाइल सेट बरामद हुए हैं। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि एक अन्‍य आरोपी भी इसमें शामिल है। जो फिलहाल विदेश में है। वह बेंगलुरु के आरटी नगर में एक हत्या के मामले में भी शामिल था।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि जब आरोपी जेल में थे तो वे 2008 के सीरियल ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपियों में से एक टी. नजीर के संपर्क में आए। पुलिस ने कहा, ऐसा लगता है कि नजीर ने इन लोगों को कट्टरपंथी बनाया। उन्होंने कहा, ”वर्तमान में विदेश में मौजूद आरोपी ने इस मॉड्यूल को सक्रिय किया और आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए हथियारों और अन्य उपकरणों की आपूर्ति की।” आयुक्त ने कहा, एक बार विस्तृत पूछताछ हो जाने के बाद हम अधिक जानकारी साझा कर सकेंगे।

Share:

व्‍यवहार में दिखें ये बदलाव तो, समझ लें डिप्रेशन के है श्किार

Wed Jul 19 , 2023
नई दिल्‍ली(New Dehli) ।डिप्रेशन (depression) ऐसी समस्या (Problem) है जिसका पता लगाना मुश्किल है। कुछ लोग नॉर्मल (normal) रहते हैं लेकिन फिर भी वह डिप्रेशन का शिकार (Hunt) हो सकते हैं। अगर आपको अपने किसी के व्यवहार (Behaviour) में ये बदलाव (change) दिखे तो समझ लें डिप्रेशन एक गंभीर समस्या है। इन दिनों कम उम्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved