इंदौर (Indore)। होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास के बीच बिचौली रोड चौड़ीकरण (Bicholi Road Widening) की बाधाएं खत्म होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। जैसे-तैसे पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के नर्मदा परियोजना विभाग के बीच नई लाइन बिछाने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब इसमें नया पेंच फंस गया है। पीडब्ल्यूडी ने नर्मदा परियोजना विभाग को कहा है कि वह पानी की नई लाइन बिछाने के लिए लगभग 50 लाख रुपए ही दे सकता है। इधर, नर्मदा परियोजना विभाग ने कंसल्टेंट से काम का जो इस्टीमेट बनवाया है, उसमें काम की लागत 1.53 करोड़ रुपए आंकी गई है।
बिचौली रोड को पीडब्ल्यूडी फोरलेन में बदल रहा है और होलकर प्रतिमा के आगे से सडक़ की खुदाई भी हो गई थी, लेकिन सडक़ के नीचे नर्मदा की लाइनें आ गईं। तभी से ज्यादातर काम ठप पड़ा है। जब तक एक किलोमीटर लंबाई में नई लाइनें नहीं बिछ जातीं, तब तक सडक़ चौड़ीकरण का काम भी रुका रहेगा। अफसरों का कहना है कि अब निगमायुक्त को निर्णय लेना है।
उलझनभरी बिचौली सडक़
विधायक महेंद्र हार्डिया ने होलकर प्रतिमा से मानवता नगर होते हुए बायपास तक बनी सीधी सडक़ चौड़ी करने की मांग की थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने वाटर पार्क वाली सडक़ के चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी। अब मानवता नगर होकर बायपास तक जाने वाली सडक़ के लिए अलग से मंजूरी की प्रक्रिया करना पड़ेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved