• img-fluid

    बंगाल : पहली बार मतदान करने पहुंचे युवक की हत्या

  • April 10, 2021

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चौथे चरण के चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका सच साबित हुई है। यहां मतदान (vote) करने पहुंचे एक मतदाता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक आनन्द बर्मन की आयु 18 साल थी और वह पहली बार मतदान (vote) करने आया था।


    उक्त घटना सीतलकुची (Sitalakuchi) के पागला पीर इलाके की है। आनन्द पहली बार मतदान करने निकले थे। मतदाताओं (Voters) की लाइन में खड़े थे तभी उन्हें पीछे से गोली मार दी गई। आनन्द के पिता के मुताबिक,आनन्द भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता था, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया गया । निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने इस मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।

    उल्लेखनीय है कि मतदान से पहले से ही सीतलकुची का पूरा इलाका हिंसा की चपेट में है। बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कार्यकर्ता जगह जगह एकत्रित हुए थे ,जिन्हें भगाने के लिए केंद्रीय बलों के जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा है। पगला पीर इलाके में सुबह मतदान शुरू होने से पहले सड़क पर बम बरामद हुआ । वहां 265 नंबर मतदान केंद्र के अंदर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के एक पोलिंग एजेंट को घुसने नहीं दिया गया। आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट के मुंह में बोतल घुसा दिया गया, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर एकत्रित हो गए थे।

    Share:

    नेपाल में  वैकल्पिक सरकार बनेगी जल्‍द 

    Sat Apr 10 , 2021
    काठमांडू। नेपाल में मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार गिराने और वैकल्पिक सरकार बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। इस सिलसिले में नेपाली कांग्रेस ने नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) और जनता समाजवादी पार्टी के नेताओं से बात की है। बैठक सकारात्मक फैसले के साथ पूरी हुई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved