• img-fluid

    बंगाल: घर में घुसा चोर, पहले पी शराब, फिर बोतलों के साथ समेट ले गया नगदी और गहने

  • April 24, 2022

    सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) शहर के एक घर में चोर (Thief) घुस गया. चोर ने पहले घर में रखी शराब (home wine) पी. इसके बाद बाकी बोतलों के साथ नगदी और जेवरात समेटकर फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


    जानकारी के अनुसार, यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर चार में ज्योति नगर के रहने वाले सुनील लामा के यहां हुई. पीड़ित सुनील ने बताया कि उनके यहां घर में लगी जाली को तोड़कर चोर घर में घुस गया. उसने घर में रखी शराब पी और बाकी बोतलें अपने साथ ले गया. घर के मालिक संजीव लामा ने कहा कि वे एक दिन पहले ही कर्ज को चुकाने के लिए बैंक से पैसे निकालकर लाए थे. उन्होंने 1 लाख रुपये से अधिक का लोन लिया था।

    संजीव ने बताया कि घर में रखे लोन के पैसे के साथ ही कुछ और भी नगदी थी. इसके अलावा लाखों के गहने भी थे, जिन्हें चोर लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि चोर वाहन के कागजात और घर में आए मेहमान के बक्से में रखे कागजात भी ले गया है. इस घटना की जानकारी सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत खालपाड़ा टाउन आउटपोस्ट पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Share:

    नाइजीरिया: अवैध तेल रिफाइनरी परिसर में ब्लास्ट, 100 से ज्यादा की मौत

    Sun Apr 24 , 2022
    अबुजा। दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया (southeast nigeria) की एक अवैध तेल रिफाइनरी परिसर (Explosion in illegal oil refinery complex) में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। इमो राज्य के अधिकारियों और पुलिस ने यह जानकारी दी है। लागोस स्थित ‘पंच’ अखबार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved