img-fluid

बंगालः तिनसुकिया-बंगलूरू एक्सप्रेस के AC कोच से निकला धुआं, यात्रियों में मचा हड़कम्प

September 03, 2023

कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा में शनिवार को बड़ा रेल हादसा (Big train accident) होते-होते टला। तिनसुकिया-बंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Tinsukia-Bengaluru Express passengers) के एक एसी कोच (AC coach) में धुआं निकलता देख यात्रियों के होश उड़ गए। इसके बाद रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और ट्रेन को माल्दा स्टेशन (Malda station) पर रोक गया और उस कोच को तुरंत बदल दिया गया। इस तरह बड़ा रेल हादसा टल गया।


पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार को शाम सात बजे ट्रेन मालदा जंक्शन स्टेशन पर ठहराव के बाद रवाना हुई थी, तभी उसके बी1 कोच में धुआं निकलते देखा गया। तुरंत ट्रेन को वापस मालदा स्टेशन लाया गया। उसके बाद संबंधित कोच को दूसरे से बदल गया और तब रात करीब 9.30 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी है। फिलहाल कोच में धुआं निकलने के कारणों की जांच की जा रही है।

Share:

पुरुषों को पिता बनने में क्यों हो रही है परेशानी, जानिए स्पर्म काउंट कम होने की 5 वजह

Sun Sep 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । पेरेंट्स (parents) बनना एक खूबसूरत एहसास होता है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए मां-बाप (parents) बनना महज किसी सपने से कम नहीं होता। कम उम्र में लोगों को हो रही शारीरिक (physical) और मानसिक (Mental) बीमारियों के चलते कपल्स (couples) के लिए नेचुरली कंसीव करना मुश्किल हे रहा है। दुनियाभर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved