• img-fluid

    बंगाल : सीतलकुची में हिंसा वाले केंद्र पर आयोग ने रोका मतदान, मांगी रिपोर्ट

  • April 10, 2021

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शनिवार को हो रहे चौथे चरण के मतदान (vote) के दौरान कूचबिहार जिले (Cooch Behar District) के सीतलकुची में जिस 126 नंबर मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई है। आयोग ने फिलहाल वहां पर मतदान को रोक (Stop voting) दिया है।


    भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के मुख्य प्रवक्ता सेफाली शरण ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बंगाल के लिए नियुक्त किए गए विशेष पर्यवेक्षक की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के 126 नंबर मतदान केंद्र पर फिलहाल मतदान प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से शाम 5.00 बजे तक इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

    उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पहली बार मतदान करने पहुंचे एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव फैल गया था जिसके बाद हालात को संभालने पहुंची पुलिस और सीआईएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को घेरकर गांव वालों ने हमला कर दिया था जिसके बाद सुरक्षाबलों को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है।

    Share:

    इंदौर, उज्जैन सहित मध्यप्रदेश के कई शहरो में Lockdown बढाया

    Sat Apr 10 , 2021
    इंदौर। कोविड महामारी (Corona Virus)की रोकथाम के क्रम में बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ) 19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक निरंतर रहेगा लॉकडाउन (Lockdown)। बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक रहेगा लॉकडाउन। इंदौर शहर, राऊ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved