कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चालू सीजन में आलू का सालाना उत्पादन 65 लाख टन से बढ़कर 110 लाख टन हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि बाजार की संतुलित स्थिति सुनिश्चित करने के लिए, अधिकारियों को अनलोडिंग अवधि के दौरान प्रत्येक महीने में संग्रहित स्टॉक को 12 प्रतिशत की समान दर पर जारी रखने के आदेश दिए गए हैं।
पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज के अध्यक्ष तरुण कांति घोष ने कहा कि आलू की खेती का क्षेत्र बढ़ रहा है और कोल्ड स्टोरेज इकाइयाँ उत्पाद के विपणन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेंगी। खेती, कटाई, भंडारण और विपणन का विश्लेषण आवश्यक कार्य योजना तैयार करने और स्टॉक की स्थिति की निगरानी के लिए किया जाना चाहिए। राज्य के कृषि मंत्री तपन दासगुप्ता ने कहा कि आलू के उत्पादन में बढ़ोतरी शुभ संकेत है। यह सरकार की कई सारी योजनाओं के कारण संभव हो सका है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved