• img-fluid

    Bengal: आठ चरणों में मतदान कराने के चुनाव आयोग के फैसले पर Mamta ने उठाए सवाल

  • February 26, 2021
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में आठ चरणों में चुनाव कराने संबंधी चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल खड़ा किया है।
    शुक्रवार को आयोग के पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के तुरंत बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्य में चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में एक, दो और तीन चरणों में मतदान हो रहे हैं तो पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान क्यों हो रहा है। इशारे इशारे में उन्होंने चुनाव आयोग पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दबाव होने का आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री पावर का दुरुपयोग ना करें। उन्होंने दावा किया कि जानबूझकर पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं ताकि यहां हिंदू-मुस्लिम के बीच बंटवारा किया जा सके।

    उन्होंने (Mamata Banerjee) कहा कि भाजपा बाहुबल और धनबल का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती है, इसलिए पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराये जा रहे हैं। अन्य राज्यों की विधानसभा सीटों की संख्या का जिक्र करते हुए ममता (Mamata Banerjee) ने कहा कि बंगाल में अपेक्षाकृत मतदान केंद्रों की संख्या कम है लेकिन सबसे अधिक चरण में मतदान कराए जा रहे हैं। यह निश्चित तौर पर साजिश का हिस्सा है और इसका पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने पश्चिम बंगाल में एक बार फिर अपनी सरकार की वापसी का दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे जितनी कोशिश कर ले और जितना भी सत्ता का दुरुपयोग कर ले, पश्चिम बंगाल में उनकी सरकार बनने वाली नहीं है। बनर्जी (Mamata Banerjee)ने कहा कि भाजपा के कहने पर बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए‌ बनर्जी ने कहा कि पीएम के कहने पर आठ चरणों में मतदान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के खिलाफ साजिश धरी की धरी रह जाएंगी। बंगाल पर कोई बाहरी व्यक्ति शासन नहीं कर पाएगा। एजेंसी

    Share:

    अपेक्स बैंक में ग्राहकों के लिए यूपीआई सुविधा लागू

    Sat Feb 27 , 2021
    भोपाल। मप्र में यूपीआई (यूनिफाईड पेमेंट इन्टरफेश) की सुविधा अपेक्स बैंक द्वारा शुक्रवार को ग्राहकों के लिए शुरू कर दी गई है। इस सुविधा से अपेक्स बैंक के खातेदार अब मोबाइल से लेनदेन एवं विभिन्न बिलों का भुगतान भीम एप, पेटीएम एप, फोन पे, गूगल पे आदि के माध्यम से कहीं भी किसी भी समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved