कोलकाता। भाजपा के केंद्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर कहा कि यहां सरकारी संरक्षण में अगर मेरी भी हत्या हो जाए तो आश्चर्य नहीं है। राज्य में अराजकता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय संविधान का पालन नहीं किया जाता।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अपने संविधान का पालन करती हैं, जिसके तहत अगर कोई और विरोध करता है, तो उसे लाठीचार्ज, वाटर कैनन आदि का सामना करना पड़ता है। विजयवर्गीय ने कहा कि यह आश्चर्य नहीं होगा कि मैं किसी दिन पश्चिम बंगाल में मारा जाउं, क्योंकि यहां अराजकता के अलावा कुछ नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved