img-fluid

ममता बनर्जी को बंगाल के राज्यपाल ने भेजा 11 करोड़ का नोटिस, रडार में 3 और भी नेता

February 12, 2025

डेस्क: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और राज्यपाल के बीच फिर से तनातनी बढ़ गई है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कुणाल घोष समेत तृणमूल कांग्रेस के 2 विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा है. बोस की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में सभी नेताओं से कहा गया है कि आपने राज्यपाल का मानहानि किया है. इस संबंध में तुरंत माफी मांगे नहीं, तो 11-11 करोड़ रुपए का मानहानि ठोका जाएगा.

यह नोटिस तृणमूल के नवनिर्वाचित विधायक सयंतिका बनर्जी और रैयत हुसैन सरकार को भेजा गया है. पहली बार देश के इतिहास में किसी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा है.

मई 2024 में बंगाल के 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें बारानगर सीट से सयंतिका बनर्जी और भगवान गोला सीट से रैयत सरकार ने जीत हासिल की. दोनों विधायकों के शपथ को लेकर पेच फंस गया. राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को शपथ का अधिकार नहीं दिया. राज्यपाल का कहना था कि डिप्टी स्पीकर दोनों को शपथ दिलाएं.


वहीं दोनों विधायकों ने राजभवन जाकर भी शपथ लेने से इनकार कर दिया. इन विधायकों का कहना था कि राजभवन सुरक्षित नहीं है. जब पूरा घटनाक्रम चल रहा था, तब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन को लेकर गंभीर टिप्पणी की थी. ममता का कहना था कि राजभवन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

हालांकि, कोलकाता हाई कोर्ट ने ममता से राजभवन को लेकर इस तरह की टिप्पणी नहीं करने के लिए कहा था. कहा जा रहा है कि इस घटना के दौरान ही दोनों विधायकों ने राज्यपाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए, जिसका कानूनी नोटिस अब भेजा गया है.

राज्यपाल सीवी बोस ने जो मानहानि का नोटिस भेजा गया है, उसमें 11-11 करोड़ का जिक्र है. दिलचस्प बात है कि सयंतिका बनर्जी की कुल संपत्ति 45 लाख और रैयत हुसैन सरकार की कुल संपत्ति 3 करोड़ है. सयंतिका बांग्ला फिल्म अभिनेत्री हैं तो सरकार ने तृणमूल कांग्रेस से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वहीं ममता बनर्जी की कुल संपत्ति 16 लाख रुपए है. ममता ने हाल ही में इसका खुलासा किया था.

Share:

  • UP में अब रेंट एग्रीमेंट की रजिस्ट्री भी होगी, इस मामले में मिलेगी छूट

    Wed Feb 12 , 2025
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रेंट एग्रीमेंट की रजिस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. इससे अब किरायेदार और मकान मालिक के बीच किसी भी विवाद का निपटारा आसानी से किया जा सकेगा. रजिस्टर्ड एग्रीमेंट पर लिखी शर्तें कानूनी रूप से मान्य मानी जाएंगी और कोर्ट में दावा केवल इन्हीं शर्तों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved