कोलकाता। अलीपुरद्वार डिवीजन (Alipurduar division) के न्यू मैनागुड़ी (New Mainaguri) स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी (goods train) की पांच बोगियां (Five bogies) पटरी से उतर गईं। यह घटना मंगलवार की सुबह छह बजे के करीब घटी। इस हादसे के बाद अन्य ट्रेनों को दूसरे मार्गों से भेजा गया, जिससे आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। घटना की जानकारी पाकर डीआरएम अलीपुरद्वार समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर मरम्मत का काम जारी है।
स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा, “हमें यह जानकारी मिली की ट्रेन पटरी से उतर गई। यह घटना आज सुबह के छह बजे के करीब घटी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मरम्मत का काम जारी है।”
बता दें कि इससे पहले 15 सितंबर को गया से एक रेल हादसे की खबर सामने आई थी, जहां गया-किऊल रेलवे ट्रैक पर रघुनाथपुर गांव के पास एक रेल इंजन बेपटरी होकर खेत में जा पहुंचा था। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दूसरी ओर रेलवे की चिंता पटरियों पर हो रही साजिश के चलते देखने को मिल रही है।
सूरत के कीम कोसांबा के बीच रेल हादसे की साजिश के मामले में नया खुलासा हुआ है। सूरत ग्रामीण पुलिस ने जांच में पाया है कि घटना को सबसे पहले देखने वाला रेलवे कर्मचारी सुभाष पोद्दार ही इस मामले का आरोपी है। पोद्दार ने प्रमोशन पाने के लिए ट्रेन की पटरियों से छेड़छाड़ की योजना बनाई थी और खुद ही पटरियों से फिश प्लेट और चाबियों को हटाया था।
बता दें कि सूरत के मामले में एनआईए टीम ने भी हस्तक्षेप किया था। मामले में जीआरपी, आरपीएफ और एलसीबी समेत पुलिस की अलग-अलग टीमें भी मामले की जांच कर रही थीं, लेकिन अब इस मामले का खुलासा हो गया है।
कई जगहों पर ट्रेन पलटाने की रची गई साजिश
बता दें कि पिछले किछ दिनों में देशभर के कई जगहों पर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में पटरियों पर गैस सिलेंडर और लोहे के रॉड रखे गए थे। कुछ दिनों पहले कानपुर में दिल्ली-हावड़ा रूट के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर लूपलाइन से जा रही मालगाड़ी को ट्रैक पर पांच किलो का खाली सिलेंडर रखकर पलटाने की कोशिश की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved