img-fluid

बंगाल के हर कोने में पहुंच चुकी है भाजपा : दिलीप घोष

December 12, 2020

कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को दावा किया है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल के कोने कोने में पहुंच चुकी है। शनिवार को वह मेदिनीपुर के मोहनपुर ब्लॉक स्थित रामपुर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। 

यहां एक नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन भी उन्होंने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए दिलीप घोष ने कहा कि देशभर के किसानों को केंद्र सरकार 12000 रुपये की वार्षिक सहायता दे रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओछी राजनीति की वजह से बंगाल में किसानों को इसके वंचित करके रखा है। उन्होंने कहा कि देश भर में अनाज खरीद के लिए जो पहले से व्यवस्था थी वह जस की तस है। नए कृषि कानून से भारत सरकार ने एक वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है जिसमें किसान अपनी मर्जी के मुताबिक मंडियों में अनाज बेच सकेंगे। इससे किसानों को मन मुताबिक कीमत भी मिलेगी और एक वैकल्पिक व्यवस्था भी बनी रहेगी। इससे उनका कोई नुकसान नहीं हुआ है बल्कि फायदा ही हुआ है लेकिन विपक्ष किसानों को बरगला कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहा है। इससे देशवासियों को सावधान रहना होगा।

दिलीप घोष ने कहा कि पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा का झंडा कहीं दिखाई नहीं देता था लेकिन अब राज्य के कोने कोने में भाजपा के कार्यकर्ता और झंडे हैं। इसकी वजह है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों पर विश्वास कर रहे हैं। जनता इस बार विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की सरकार को बाहर का रास्ता दिखा देगी और भाजपा सरकार बनाएगी।  (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अहमदाबाद में पहले चरण में 40,000 फ्रंटलाइन योद्धाओं को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Sat Dec 12 , 2020
अहमदाबाद । महानगर के सोला सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है। साथ ही राज्य में वैक्सीन के लिए एक सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है। वैक्सीन आने पर सरकार फ्रंट लाइन के 40,000 कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण करेगी। इसके लिए 20 हजार की सूची लगभग तैयार कर ली गई है। नगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved