आपको बता दें कि स्मृति ईरानी के अलावा बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष भी हावड़ा के दमुरजाला स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करने वाले हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता अमित शाह (Amit Shah) की आज हावड़ा में रैली होने वाली थी। इजरायली दूतावास के सामने हुए आईडी ब्लास्ट के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा। उनकी जगह स्मृति ईरानी को मोर्चा संभालने के लिए भेजा गया है।
रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब एक पार्टी नहीं बल्कि एक निजी लिमिटेड कंपनी है। 28 फरवरी तक टीएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खाली कर दी जाएगी, किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। वहीं, राजीव बनर्जी ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में डबल इंजन सरकार चाहते हैं। हम सोनार बांग्ला के लिए केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहते हैं।
Trinamool Congress is no longer a party but a private limited company. By February 28, TMC private limited company will be vacated, nobody will be left there: BJP leader Suvendu Adhikari https://t.co/EC3tu0q9qx pic.twitter.com/6jbiyaLxjV
— ANI (@ANI) January 31, 2021
स्मृति ईरानी जिस मंच से लोगों को संबोधित करने वाली हैं, उस मंच पर कल ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राजीव बनर्जी, वैशली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष भी मौजूद हैं। इन्होंने कल ही दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में बीजोपी का दामन थामा है।
West Bengal: Former TMC leaders Rajib Banerjee, Baishali Dalmiya, Prabir Ghoshal, Rathin Chakraborti and Rudranil Ghosh who joined BJP yesterday share stage with Union Minister Smriti Irani, BJP leaders Dilip Ghosh & Kailash Vijayvargiya at Dumurjala stadium in Howrah. pic.twitter.com/JcCj6oKgVE
— ANI (@ANI) January 31, 2021
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी के अलावा बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष भी हावड़ा के दमुरजाला स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved