कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव(West Bengal Assembly Elections) के लिए भाजपा(BJP) ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी सूची भी जारी(last list of candidates released) कर दी, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का नाम किसी भी लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। दरअसल मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty) ने कोलकाता के परेड ब्रिगेड ग्राउंड (Parade Brigade Ground of Kolkata) में सात मार्च को उन्होंने भाजपा के संविधान की शपथ ली थी। खुद को राजनीति का ‘वीर’ भी बताया था, लेकिन अब वो न तो सियासत के ‘कमांडो’ बनते नजर आएंगे और न ही चुनावी ‘जंग’ लड़ पाएंगे। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि भाजपा ने आखिरकार मिथुन चक्रवर्ती को मौका क्यों नहीं दिया?
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 13 प्रत्याशियों के नाम हैं, लेकिन इसमें मिथुन चक्रवर्ती को जगह नहीं दी गई। दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती को रासबिहारी सीट से चुनाव लड़ाने की अटकलें लग रही थीं, लेकिन भाजपा ने इस सीट पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रता साहा को मैदान में उतारा है। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने सात मार्च को परेड ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा किया था। उस दौरान भाजपा के सूत्रों का दावा था कि मिथुन को रासबिहारी सीट से मैदान में उतारा जाएगा।
बता दें कि परेड ब्रिगेड ग्राउंड में मिथुन ने जमकर फिल्मी डायलॉग बोले थे। उन्होंने बंगाली फिल्म का एक डायलॉग कहा था कि मैं आपको यहां मारूंगा और आपकी लाश श्मशान भूमि में मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि मैं कम नुकसान पहुंचाने वाला पानी या रेत वाला सांप नहीं हूं। मैं कोबरा हूं। एक बार काटा तो आप तस्वीर में ही नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved