चुनाव 2024 बड़ी खबर राजनीति

बंगाल के बाद अब इन राज्‍यों में गठबंधन की बढ़ेगी मुश्किलें, UP समेत इन प्रदेशों में ममता उतारेंगी अपने उम्‍मीदवार

नई दिल्‍ली(New Delhi) । कांग्रेस (Congress)के साथ बातचीत की अटकलों के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal)की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने विपक्षी गठबंधन INDIA (ALLIANCE INDIA)को बड़ा झटका (big shock)दे दिया। उन्होंने सभी 42 सीटों पर TMC यानी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है। खास बात है कि अब पार्टी सुप्रीमो बनर्जी सिर्फ बंगाल ही नहीं, अन्य राज्यों में भी उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड पार्क में उन्होंने लिस्ट जारी की। साथ ही कहा, ‘हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल के बाहर भी लड़ेगी। हम मेघालय और उत्तर प्रदेश में भी उम्मीदवार उतारेंगे।’ खास बात है कि कांग्रेस के बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के गढ़ माने जाने वाले ब्रह्मपुर से टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा है।


कार्यक्रम के दौरान सीएम बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर भी हमले किए। उन्होंने केंद्र सरकार पर फंड्स नहीं देने, मणिपुर मुद्दे को लेकर आरोप लगाए। साथ ही कहा कि CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘चुनाव से पहले वो कहते थे कि CAA लागू किया जाएगा, लेकिन CAA या NRC लागू नहीं होने देंगे।’

खास बात है कि इस दौरान उन्होंने संदेशखाली की घटनाओं का जिक्र नहीं किया। हालांकि, उम्मीदवारों की सूची में उन्होंने बशीरहाट क्षेत्र से सांसद रहीं अभिनेत्री नुसरत जहां का टिकट काट दिया और हाजी नुरूल इस्लाम को प्रत्याशी बनाया। यह सीट संदेशखाली में आती है। ताजा लिस्ट में टीएमसी ने पांच सांसदों के नाम काटे हैं।

इनमें जहां के अलावा मिमी चक्रवर्ती और सांसद अर्जुन सिंह का भी नाम शामिल है। खास बात है कि सिंह पहले भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन बीते साल ही उन्होंने टीएमसी में वापसी की है।

Share:

Next Post

Australia में मिला भारतीय मूल की महिला का शव, पति पर हत्था का आरोप

Mon Mar 11 , 2024
कैनेबरा (Canberra)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीय मूल की एक महिला (Indian origin woman) की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, कथित आरोप है कि महिला के पति (woman’s husband) ने ही उसकी हत्या की है। पति अब वापस भारत लौट (came back to india) आया है और अपने बच्चों को अपने माता-पिता को सौंप दिया […]