कोलकाता । पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। दूसरी ओर एक और जानलेवा बीमारी डेंगू ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ानी शुरू कर दी है। कोरोना के कई ऐसे मरीज मिले हैं जो डेंगू पीड़ित पाए गए हैं।
स्वास्थ विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ डेंगू के भी मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले सप्ताह महानगर में तीन ऐसे मरीज पाए गए, जिन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण के साथ ही डेंगू भी था। डॉक्टरों को आशंका है कि यह मानसून का समय है। बारिश के साथ अगले महीने में डेंगू का प्रकोप बढ़ने से लोगों को डेंगू के साथ कोरोना वायरस से पीड़ित होने के मामले बढ़ेंगे, जिससे निपटना काफी मुश्किल होगा।
सीएमआरआई के संक्रमण नियंत्रण विशेषज्ञ देवकिशोर गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस और डेंगू, दोनों वायरस के संक्रमण में बुखार, सिरदर्द और शरीर में दर्द जैसे अतिव्यापी लक्षण हैं। एक व्यक्ति को उक्त दोनों से पीड़ित हो सकता है क्योंकि वैक्टर अलग हैं। जिन रोगियों को दोहरे संक्रमण का संदेह है, उन्हें लक्षणों के आधार पर उचित निदान किया जाना चाहिए। अब स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर सतर्क हो गया है और लोगों को डेंगू से भी बचाव के लिए जागरूक रहने को कहा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved