कोलकाता । कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने अगले बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। रविवार को कोलकाता में वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) राज्य कमेटी के सचिव डॉ. सूर्यकांत मिश्रा, सीपीआई के स्वपन बंद्योपाध्याय, आरएसपी के मनोज भट्टाचार्य और फॉरवर्ड ब्लॉक के नरेन चट्टोपाध्याय के साथ कांग्रेस की बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान और नेपाल महतो के बीच बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद लेफ्ट और कांग्रेस के नेताओं ने साफ दिया कि भाजपा और तृणमूल के खिलाफ एकजुट होकर लेफ्ट और कांग्रेस चुनाव लड़ेंगे और इस माह के अंत तक सीटों का बंटवारा हो जाएगा। रविवार को वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने कहा, “पश्चिम बंगाल को धार्मिक ध्रुवीकरण से बचाने के लिए हम भाजपा और तृणमूल के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हम लोगों (कांग्रेस और वाम मोर्चा) के बीच कोई गलतफहमी नहीं है। हालांकि सीट बंटवारे पर अभी चर्चा होना बाकी है।”
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा व तृणमूल के खिलाफ कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन करेंगे। कांग्रेस और लेफ्ट सांप्रदायिक ताकत भाजपा व तृणमूल के खिलाफ गणतांत्रिक गठबंधन करेंगे। सीटों के बंटबारे को लेकर बैठक हुई है और भी बैठकें होंगी। इस माह तक सीटों काे लेकर फैसला हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय भी माकपा और कांग्रेस ने गठबंधन की कोशिश की थी, लेकिन सीट बंटवारे पर बात नहीं बनी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved