• img-fluid

    Bengal : ब्रिगेड परेड मैदान पर बोले Mithun da- ‘यहां पले बसे हिन्दी भाषियों को कोई भगा नहीं सकता’

  • March 07, 2021

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड मैदान पर रविवार को जनसभा के दौरान भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने इशारे-इशारे में ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है।


    जनसभा को संबोधित करते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के बाहरी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल में जो रहते हैं, वे सारे बंगाली हैं। उन्होंने हिंदी और बांग्ला में संबोधन करते हुए कहा कि जो हिंदी भाषी यही रहे हैं और यहीं पले बढ़े हैं। आज उन्हें कोई भगा नहीं सकता। कोई उनका हक नहीं छीन सकता। अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा तो हमारे जैसे लोग उनके समर्थन में खड़े रहेंगे।

    बचपन के दिनों को याद करते हुए मिथुन दा ने कहा कि कोलकाता में मैं ऐसी जगह पला बढ़ा हूं, जिसे ब्लाइंड लेन के नाम से जाना जाता था। पोस्टमैन ढंग से चिट्ठी पहुंचा सके इसके लिए पते के साथ ब्रेकेट में थाने के पीछे लिखना होता था ताकि बिना समस्या के पोस्टमैन पहुंच सके। ऐसी ब्लाइंड लेन से निकलकर मैं आया हूं। 18 साल की उम्र में मैंने गरीबों के लिए काम करने का सपना देखा था और आज इस मंच पर खड़े होकर ऐसा लगता है कि जैसे सपना सच हो गया है। मैं गौरवान्वित हूं कि मैं बंगाली हूं। हमें नहीं भूलना चाहिए, देशबंधु चितरंजन दास को जिनकी जयंती की यह 150वीं वर्षगांठ है। हमें रानी रासमणि को नहीं भूलना है, हमें विद्यासागर को नहीं भूलना है। हमें अपने अधिकार के लिए लड़ने का का हक है।

    उन्होंने कहा कि इस मंच पर भारत के सबसे बड़े नेता मौजूद हैं और थोड़ी देर में पूरी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने संबोधन का समापन जय हिंद, वंदे मातरम और भाजपा की जय के साथ किया। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिगेड परेड मैदान पर उमड़ी भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए कहा कि मुझे मालूम है आप मेरे सबसे पुराने डायलॉग का इंतजार कर रहे हैं और वह डायलॉग है, ‘मारूंगा यहां, शव गिरेगा श्मशान में’। मिथुन चक्रवर्ती के संबोधन के दौरान पूरी भीड़ उनका उत्साहवर्धन करते हुए मिथुन दा, मिथुन दा जिंदाबाद के नारे लगा रही थी।

    Share:

    अमेरिका ने 1.9 हजार अरब डॉलर के Covid-19 राहत पैकेज को दी मंजूरी

    Sun Mar 7 , 2021
    वाशिंगटन। लंबी चर्चा के बाद अमेरिकी सीनेट ने Covid-19 राहत के लिए 1.9 हजार अरब डॉलर के पैकेज को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति जो बाइडन (Jo Biden) और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने इस जीत को बेहद महत्वपूर्ण बताया क्योंकि देश को महामारी से उबारने और गिरती अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved