img-fluid

मां की ख्वाहिश की पूरी, 61 साल की उम्र में बंगाल बीजेपी नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी

  • April 19, 2025

    नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल(West Bengal) बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष (Former President of BJP)और दिग्गज नेता दिलीप घोष (Veteran leader Dilip Ghosh)ने 61 की उम्र में रिंकु मजूमदार(Rinku Majumdar) के साथ सादगी से शादी रचाई। शुक्रवार की शाम न्यू टाउन स्थित अपने फ्लैट में दिलीप ने बेहद निजी माहौल में सात फेरे लिए। उनकी शादी किसी भव्य मंडप में नहीं, बल्कि उनके घर के ही एक कोने में सजा। दुल्हन बनी रिंकु सजधज कर खुद दिलीप के घर पहुंचीं, जहां शाम के वक्त घरवालों और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की गईं।

    मां की ख्वाहिश पूरी की


    शादी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए दिलीप घोष ने कहा, “मां की इच्छा थी कि मैं शादी करूं, ताकि जिंदगी की जिम्मेदारियां बेहतर ढंग से निभा सकूं।” उन्होंने यह भी साफ किया कि शादी के बावजूद वो राजनीति से रिटायर नहीं हो रहे हैं और पार्टी के काम में पहले की तरह सक्रिय रहेंगे।

    रिंकु बनीं दिलीप की हमसफर

    नवविवाहिता रिंकु मजूमदार भी खुद बीजेपी कार्यकर्ता हैं और उन्होंने भी साफ कर दिया कि वो अपने पति के साथ राजनीति में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी। उनके अनुसार, “पार्टी जिस रूप में दिलीप को देखना चाहती है, उस रूप में जरूर देखेगी। मैं उसका पूरा साथ दूंगी।”

    शादी में दिखी बंगाली परंपरा की खूबसूरती

    दिलीप घोष सफेद धोती, पांजाबी और बंगाली पारंपरिक सेहरे में शादी की रस्मों को अदा किया। वहीं रिंकु ने लाल बंगाली साड़ी, माथे पर शोलार मुकुट और छोटी लाल बिंदी के साथ परंपरागत दुल्हन का रूप धारण किया। शादी पूरी तरह निजी रखी गई। न कोई हाईप्रोफाइल नेता मौजूद था और न कोई भारी दावत। रिपोर्ट की मानें तो खाने में पारंपरिका बंगाली खाना परोसा गया।

    Share:

    Assam: पंचायत चुनावों में BJP का परचम, निर्विरोध निर्वाचित 348 सीटों में से 325 पर NDA की जीत

    Sat Apr 19 , 2025
    गुवाहाटी। असम (Assam:) के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में पंचायत प्रणाली (State Panchayat System) की कुल 348 सीटों पर निर्विरोध फैसला हुआ है, जिनमें से 325 सीटें भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) (National Democratic Alliance(NDA) ने जीती हैं। त्रिस्तरीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved